झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: भाजपा आरक्षण खत्म करना चाहती है पर ऐसा नहीं होने देंगे- कल्पना सोरेन - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

जमशेदपुर के पोटका विधानसभा में जेएमएम नेता कल्पना सोरेन ने बीजेपी को परिवार वाली पार्टी बताया. साथ ही अर्जुन मुंडा पर भी हमला बोला.

jmm-leader-kalpana-soren-during-election-meeting-attacks-on-bjp-jamshedpur
जेएमएम नेत्री कल्पना सोरेन व पोटका प्रत्याशी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 10, 2024, 8:47 PM IST

जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर के पोटका विधानसभा क्षेत्र में आयोजित चुनावी सभा में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता कल्पना सोरेन केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कल्पना सोरेन भाजपा को आरक्षण विरोधी बताया और कहा की अब भाजपा अपने कार्यकर्ताओं का भी हक छीन रही है.

पोटका में चुनावी सभा को संबोधित करती कल्पना सोरेन (ईटीवी भारत)

झारखंड विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर के पोटका विधानसभा से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी संजीव सरदार के प्रचार के लिए कल्पना सोरेन पोटका के बड़ा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. चुनावी सभा के दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद थे. सभा को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने एनडीए पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा पिछड़ों और आदिवासी विरोधी है. भाजपा आरक्षण को खत्म करना चाहती है.

कल्पना सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार पिछड़ों के आरक्षण 27 प्रतिशत करने के लिए केंद्र सरकार को फाइल बढ़ाया, लेकिन केंद्र सरकार ने फाइल को दबा दिया. भाजपा की नजर झारखंड के जल, जंगल, जमीन और खनीज सम्पदा पर है. अपने संबोधन के दौरान कल्पना सोरेन ने पोटका की भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा के पति पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पर भी निशाना साधा.

कल्पना सोरेन ने कहा कि जब अर्जुन मुंडा केंद्र में आदिवासी एवं जनजातीय मंत्री थे. तो उन्होंने आदिवासी या पिछड़ों के लिए क्या काम किया है, जनता सब जानती है. वहीं कल्पना सोरेन ने भाजपा को परिवार वाली पार्टी बताया और कहा कि अब भाजपा अपने कार्यकर्ताओं का हक छीन रही है. कल्पना सोरेन तीखा हमला बोलते हुए कहा की आज कितने आदिवासी नेता बीजेपी में हैं, लेकिन किसी में हिम्मत नहीं है कि केंद्र से बकाया झारखंड को देने की बात करें.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में कल्पना सोरेन की सभा, कहा- विपक्षी पार्टी के लोग आपको बहलाएंगे लेकिन आप सावधान रहना

Jharkhand Election 2024: सरायकेला में कल्पना सोरेन ने झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली के लिए किया चुनाव प्रचार, भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप

Jharkhand Election 2024: सरना कोड और 1932 खतियान को लेकर कल्पना सोरेन का केंद्र को खुला चैलेंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details