हमीरपुर: जिला हमीरपुर में जाइका को हैंडओवर करने से पहले ही पेयजल स्कीम से लाखों रुपयों की मशीन चोरी हो गई है. भोरंज उपमंडल के रमेहड़ा गांव में जाइका के तहत पेयजल स्कीम के बनने जा रही थी, लेकिन उससे पहले ही मशीनरी चोरी हो गई. जिसकी किसी को कानों कान खबर नहीं लगी. जब बिजली बोर्ड के कर्मचारी जाइका की पेयजल स्कीम में मीटर लगाने पहुंचे, तो जाइका स्कीम के अंदर रखे पंप, दो मोटरें, किट बाल और लोहे की पाइपें इत्यादि गायब थी.
हैंडओवर करने से पहले लाखों की मशीन चोरी
कृषि विकास संगठन रमेहड़ा के उपाध्यक्ष हंसराज शर्मा ने बताया,"जाइका की पेयजल स्कीम से तीन से चार लाख रुपए की मशीनरी बीते दिनों गायब हो गई है. जिसकी किसी को भनक तक नहीं लग पाई है. ठेकेदार द्वारा जाइका स्कीम को हैंडओवर करने से पहले ही मशीनरी गायब हो गई है."