ETV Bharat / state

लग्जरी बस और कार में जोरदार टक्कर, 2 लोगों की हुई मौत - KANGRA ROAD ACCIDENT

कांगड़ा जिले में एक बस और कार में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में 2 कार सवारों की मौत हो गई. जबकि 1 घायल है.

Kangra Road Accident
कांगड़ा सड़क हादसा (File Photo)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 3 hours ago

Updated : 2 hours ago

धर्मशाला: हिमाचल में सड़क हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिला कांगड़ा का है. यहां पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर जमानाबाद रोड इच्छी में शनिवार देर रात कार और लग्जरी बस में टक्कर हो गई. सड़क दुर्घटना में कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य कार सवार घायल हो गया है. घायल व्यक्ति को टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

कार के उड़े परखच्चे

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लग्जरी बस धर्मशाला से दिल्ली जा रही थी और कार मटौर की तरफ से गगल आ रही थी. इसी दौरान जमानाबाद रोड इच्छी में दोनों में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

कांगड़ा में बस और कार में टक्कर (ETV Bharat)

इलाज के दौरान 2 की मौत

एएसपी कांगड़ा हितेश लखनपाल ने बताया कि कार में सवार जसौर निवासी ध्रुव, मुकेश और दुगियारी निवाीस पंकज मटौर से गगल की ओर आ रहे थे कि बस से उनकी टक्कर हो गई. जिसके बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तीनों कार सवारों को टांडा अस्पताल पहुंचाया. जहां ध्रुव और पंकज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि मुकेश भी गंभीर रूप से घायल है.

एएसपी कांगड़ा हितेश लखनपाल ने बताया, "सड़क दुर्घटना मामले में दोनों गाड़ियों को जब्त कर थाने में लाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवा चुके दोनों लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा."

ये भी पढ़ें: शिमला में दो कारों में हुई जोरदार टक्कर, बीच रास्ते पलटी गाड़ी, उड़े परखच्चे

ये भी पढ़ें: सराज में खाई में गिरी कार, ड्राइवर की मौके पर मौत, तीन बेटियों के सिर से उठा पिता का साया

ये भी पढ़ें: शिमला में शरारती तत्वों का आतंक, कई कारों के शीशे तोड़े, स्टेपनी और सामान ले उड़े

धर्मशाला: हिमाचल में सड़क हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिला कांगड़ा का है. यहां पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर जमानाबाद रोड इच्छी में शनिवार देर रात कार और लग्जरी बस में टक्कर हो गई. सड़क दुर्घटना में कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य कार सवार घायल हो गया है. घायल व्यक्ति को टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

कार के उड़े परखच्चे

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लग्जरी बस धर्मशाला से दिल्ली जा रही थी और कार मटौर की तरफ से गगल आ रही थी. इसी दौरान जमानाबाद रोड इच्छी में दोनों में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

कांगड़ा में बस और कार में टक्कर (ETV Bharat)

इलाज के दौरान 2 की मौत

एएसपी कांगड़ा हितेश लखनपाल ने बताया कि कार में सवार जसौर निवासी ध्रुव, मुकेश और दुगियारी निवाीस पंकज मटौर से गगल की ओर आ रहे थे कि बस से उनकी टक्कर हो गई. जिसके बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तीनों कार सवारों को टांडा अस्पताल पहुंचाया. जहां ध्रुव और पंकज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि मुकेश भी गंभीर रूप से घायल है.

एएसपी कांगड़ा हितेश लखनपाल ने बताया, "सड़क दुर्घटना मामले में दोनों गाड़ियों को जब्त कर थाने में लाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवा चुके दोनों लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा."

ये भी पढ़ें: शिमला में दो कारों में हुई जोरदार टक्कर, बीच रास्ते पलटी गाड़ी, उड़े परखच्चे

ये भी पढ़ें: सराज में खाई में गिरी कार, ड्राइवर की मौके पर मौत, तीन बेटियों के सिर से उठा पिता का साया

ये भी पढ़ें: शिमला में शरारती तत्वों का आतंक, कई कारों के शीशे तोड़े, स्टेपनी और सामान ले उड़े

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.