ETV Bharat / bharat

फडणवीस सरकार का मत्रिमंडल विस्तार, 39 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ - MAHARASHTRA CABINET EXPANSION

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में आज मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया. शपथ समारोह का आयोजन नागपुर में हुआ.

फडणवीस सरकार का मत्रिमंडल विस्तार
फडणवीस सरकार का मत्रिमंडल विस्तार (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 15, 2024, 4:42 PM IST

मुंबई: राज्य विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद महायुति सरकार के गठन के कुछ दिनों बाद महाराष्ट्र में पहला मंत्रिमंडल विस्तार हो गया. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में आज मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया. इस दौरान महायुति के 39 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. गठबंधन में शामिल भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 19, अजित पवार की एनसीपी को 9 और एकनाथ शिंदे की शिवसेना के 11 विधायकों ने शपथ मंत्री पद की शपथ ली.

सबसे पहले महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने नागपुर स्थित राजभवन में राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. इसके बाद राधाकृष्ण विखे और एनसीपी विधायक हसन मुश्रीफ ने भी मंत्री पद की शपथ ली और भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल ने भी मंत्री पद की शपथ ली.

इनके अलावा फडणवीस मंत्रिमंडल में जिन लोगों को जगह मिली है, उनमें गिरीश महाजन, गुलाबराव पाटिल, गणेश नाइक, धनंजय मुंडे, मंगल प्रभात लोढ़ा, उदय सामंत, शिवसेना विधायक दादा भुसे और संजय राठौड़ के नाम भी शामिल हैं.

इतना ही नहीं जयकुमार रावल, पंकजा मुंडे, अतुल सावे, संभूराज देसाई, आशीष शेलार और अशोक उईके को फडणवीस के मंत्री मंडल में जगह मिली है.

नागपुर में शपथ समारोह
शपथ समारोह नागपुर में हुआ. 1991 के बाद यह दूसरी मौका है कि जब महाराष्ट्र के मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह नागपुर में आयोजित हुआ. महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन राजभवन में नए मंत्रियों को शपथ दिलाई. उस समय नागपुर स्थित राजभवन में 5 मंत्रियों ने मंत्री पद की शपथ ली थी.

नितिन गडकरी ने किया फडणवीस का स्वागत
इससे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का स्वागत किया. राज्य मंत्रिमंडल विस्तार से पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को नागपुर में बाबासाहेब आंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने 2024 के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली महायुति की जीत के बाद पहली बार शहर में रोड शो किया.

जानिए किस पार्टी से कौन बना मंत्री

  • बीजेपी: गिरीश महाजन
  • बीजेपी: चंद्रकांत पाटिल
  • बीजेपी: मंगलप्रभात लोढ़ा
  • बीजेपी: राधाकृष्ण विखे पाटिल
  • बीजेपी: पंकजा मुंडे
  • बीजेपी: गणेश नाइक
  • बीजेपी: चन्द्रशेखर बावनकुले
  • बीजेपी: आशीष शेलार
  • बीजेपी: अतुल बचाओ
  • बीजेपी: संजय सावकरे
  • बीजेपी: अशोक उइके
  • बीजेपी: आकाश फुंडकर
  • बीजेपी: माधुरी मिसाल
  • बीजेपी: जयकुमार गोरे
  • बीजेपी: मेघना बोर्डिकर
  • बीजेपी: पंकज भोयर
  • बीजेपी: शिवेंद्र राजे भोसले
  • बीजेपी: नितेश राणे
  • बीजेपी: जयकुमार रावल
  • शिवसेना: दादा भूसे
  • शिवसेना: गुलाबराव पाटिल
  • शिवसेना: संजय राठौड़
  • शिवसेना: उदय सामत
  • शिवसेना: शंभुराज देसाई
  • शिवसेना: प्रताप सरनाईक
  • शिव सेना: योगश कदम
  • शिवसेना: आशीष जयसवाल
  • शिव सेना: भरत गोगावले
  • शिवसेना: प्रकाश अबितकर
  • शिवसेना: संजय शिरसाट
  • एनसीपी: हसन मुश्रीफ
  • एनसीपी: अदिति तटकरे
  • एनसीपी: धनंजय मुंडे
  • एनसीपी: दत्तात्रय भरणे
  • एनसीपी: बाबासाहेब पाटिल
  • एनसीपी: नरहरि जिरवाल
  • एनसीपी: मकरंद पाटिल
  • एनसीपी: इंद्रनील नाइक
  • एनसीपी: माणिकराव कोकाटे

यह भी पढ़ें- मंत्रिमंडल विस्तार का समय पक्का, 33 साल बाद नागपुर में होगा मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह

मुंबई: राज्य विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद महायुति सरकार के गठन के कुछ दिनों बाद महाराष्ट्र में पहला मंत्रिमंडल विस्तार हो गया. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में आज मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया. इस दौरान महायुति के 39 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. गठबंधन में शामिल भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 19, अजित पवार की एनसीपी को 9 और एकनाथ शिंदे की शिवसेना के 11 विधायकों ने शपथ मंत्री पद की शपथ ली.

सबसे पहले महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने नागपुर स्थित राजभवन में राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. इसके बाद राधाकृष्ण विखे और एनसीपी विधायक हसन मुश्रीफ ने भी मंत्री पद की शपथ ली और भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल ने भी मंत्री पद की शपथ ली.

इनके अलावा फडणवीस मंत्रिमंडल में जिन लोगों को जगह मिली है, उनमें गिरीश महाजन, गुलाबराव पाटिल, गणेश नाइक, धनंजय मुंडे, मंगल प्रभात लोढ़ा, उदय सामंत, शिवसेना विधायक दादा भुसे और संजय राठौड़ के नाम भी शामिल हैं.

इतना ही नहीं जयकुमार रावल, पंकजा मुंडे, अतुल सावे, संभूराज देसाई, आशीष शेलार और अशोक उईके को फडणवीस के मंत्री मंडल में जगह मिली है.

नागपुर में शपथ समारोह
शपथ समारोह नागपुर में हुआ. 1991 के बाद यह दूसरी मौका है कि जब महाराष्ट्र के मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह नागपुर में आयोजित हुआ. महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन राजभवन में नए मंत्रियों को शपथ दिलाई. उस समय नागपुर स्थित राजभवन में 5 मंत्रियों ने मंत्री पद की शपथ ली थी.

नितिन गडकरी ने किया फडणवीस का स्वागत
इससे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का स्वागत किया. राज्य मंत्रिमंडल विस्तार से पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को नागपुर में बाबासाहेब आंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने 2024 के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली महायुति की जीत के बाद पहली बार शहर में रोड शो किया.

जानिए किस पार्टी से कौन बना मंत्री

  • बीजेपी: गिरीश महाजन
  • बीजेपी: चंद्रकांत पाटिल
  • बीजेपी: मंगलप्रभात लोढ़ा
  • बीजेपी: राधाकृष्ण विखे पाटिल
  • बीजेपी: पंकजा मुंडे
  • बीजेपी: गणेश नाइक
  • बीजेपी: चन्द्रशेखर बावनकुले
  • बीजेपी: आशीष शेलार
  • बीजेपी: अतुल बचाओ
  • बीजेपी: संजय सावकरे
  • बीजेपी: अशोक उइके
  • बीजेपी: आकाश फुंडकर
  • बीजेपी: माधुरी मिसाल
  • बीजेपी: जयकुमार गोरे
  • बीजेपी: मेघना बोर्डिकर
  • बीजेपी: पंकज भोयर
  • बीजेपी: शिवेंद्र राजे भोसले
  • बीजेपी: नितेश राणे
  • बीजेपी: जयकुमार रावल
  • शिवसेना: दादा भूसे
  • शिवसेना: गुलाबराव पाटिल
  • शिवसेना: संजय राठौड़
  • शिवसेना: उदय सामत
  • शिवसेना: शंभुराज देसाई
  • शिवसेना: प्रताप सरनाईक
  • शिव सेना: योगश कदम
  • शिवसेना: आशीष जयसवाल
  • शिव सेना: भरत गोगावले
  • शिवसेना: प्रकाश अबितकर
  • शिवसेना: संजय शिरसाट
  • एनसीपी: हसन मुश्रीफ
  • एनसीपी: अदिति तटकरे
  • एनसीपी: धनंजय मुंडे
  • एनसीपी: दत्तात्रय भरणे
  • एनसीपी: बाबासाहेब पाटिल
  • एनसीपी: नरहरि जिरवाल
  • एनसीपी: मकरंद पाटिल
  • एनसीपी: इंद्रनील नाइक
  • एनसीपी: माणिकराव कोकाटे

यह भी पढ़ें- मंत्रिमंडल विस्तार का समय पक्का, 33 साल बाद नागपुर में होगा मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.