ETV Bharat / business

कम सैलरी वाले भी बनेंगे अमीर, बस समझदारी से अपनाना होगा यह फॉर्मूला - SALARY SAVING FORMULA

जिन लोगों की सैलरी कम होती है. उनके लिए पैसे सेव करना मुश्किल होता है. वह रोजमर्रा के खर्चों के कारण बचत नहीं कर पाते.

कम सैलरी वाले भी बनेंगे अमीर
कम सैलरी वाले भी बनेंगे अमीर (Getty Images)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 15, 2024, 4:38 PM IST

नई दिल्ली: आज लगभग हर शख्स अमीर बनना चाहता है. लोग चाहते हैं कि उनके पास ज्यादा से ज्यादा पैसा हो, ताकि वह एक अच्छी लाइफ गुजार सकें. इसके लिए लोग दिन रात मेहनत भी करते हैं. हालांकि, ज्यादातर लोग इसमें सफल नहीं हो पाते, जिसकी वजह उनकी कम सैलरी है.

जिन लोगों की सैलरी कम होती है. उनके लिए पैसों की बचत करना काफी मुश्किल होता है. वह रोजमर्रा के बढ़ते खर्चों के कारण ज्यादा पैसा नहीं जोड़ पाते. अगर आपकी सैलरी भी कम और आप पैसों की बचत नहीं कर पा रहे हैं, तो आज हम आपको एक ऐसा फॉर्मूले बताने रहे हैं, जिसके जरिए आप कम सैलरी में भी अच्छी बचत कर सकते हैं.

कम सैलरी में बचत का 50:30:20 फॉर्मूला
अगर आप एक मिडिल क्लास इंसान हैं और आपकी सैलरी बिना सेविंग के हर महीने खर्च हो जाती है, तो अब आपको 50:30:20 के फॉर्मूले अपना होगा. इस फॉर्मूले की मदद से आप आसानी से सेविंग कर सकते हैं.

बता दें 50:30:20 फॉर्मूले के तहल सैलरी को 50, 30 और 20 प्रतिशत के अनुपात में तीन हिस्सों में बांटा जाता है. उदाहरण के लिए अगर आपकी सैलरी 50 हजार रुपये महीना है. ऐसे में अकाउंट में सैलरी के आते ही आप उसे तीन हिस्सों में बांट लें. इसके पहले हिस्से में 50 फीसदी, दूसरे और तीसरे हिस्से में क्रमश: 30 और 20 प्रतिशत सैलरी रखें.

कैसे खर्च करें सैलरी?
अब आप अपनी सैलरी का पहला हिस्सा यानी अपनी 50 प्रतिशत सैलरी को घर और जरूरी खर्चों के लिए रखें. इन खर्चों में खाना, घर, बच्चों की शिक्षा या फिर घर के बाकी काम शामिल हैं. इसके अलावा अपनी सभी ईएमआई या किराए को भी इसी में शामिल कर सकते हैं.

अब बात करें सैलरी के 30 प्रतिशत हिस्से की तो आप इसे अपनी इच्छाओं के अनुसार खर्च कर सकते हैं. इन पैसे का इस्तेमाल आप घूमने, कपड़े, शॉपिंग या इलाज आदि में के लिए कर सकते हैं. गौरतलब है कि हर शख्स सैलरी का 20 प्रतिशत हिस्सा जरूर बचाना चाहिए.

जिंदगी में निवेश है सबसे जरूरी
बता दें कि आपकी सैलरी कम हो या ज्यादा आपको अपनी सैलरी का 20 प्रतिशत हिस्सा बचाना चाहिए और निवेश करना चाहिए, ताकि आपका पैसा बढ़ता रहे और बुढ़ापे के समय आपके पास अच्छी सेविंग हो. अगर आप अपनी 50,000 की सैलरी का 20 प्रतिशत यानी हर महीने 10,000 रुपये बचाकर SIP में लंबे समय के लिए निवेश करते हैं, तो आप लाखों रुपये का फंड इकट्ठा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- HDFC और ICICI बैंक ग्राहकों के लिए अलर्ट! 2 दिन तक नहीं मिलेगी नेट बैकिंग सर्विस

नई दिल्ली: आज लगभग हर शख्स अमीर बनना चाहता है. लोग चाहते हैं कि उनके पास ज्यादा से ज्यादा पैसा हो, ताकि वह एक अच्छी लाइफ गुजार सकें. इसके लिए लोग दिन रात मेहनत भी करते हैं. हालांकि, ज्यादातर लोग इसमें सफल नहीं हो पाते, जिसकी वजह उनकी कम सैलरी है.

जिन लोगों की सैलरी कम होती है. उनके लिए पैसों की बचत करना काफी मुश्किल होता है. वह रोजमर्रा के बढ़ते खर्चों के कारण ज्यादा पैसा नहीं जोड़ पाते. अगर आपकी सैलरी भी कम और आप पैसों की बचत नहीं कर पा रहे हैं, तो आज हम आपको एक ऐसा फॉर्मूले बताने रहे हैं, जिसके जरिए आप कम सैलरी में भी अच्छी बचत कर सकते हैं.

कम सैलरी में बचत का 50:30:20 फॉर्मूला
अगर आप एक मिडिल क्लास इंसान हैं और आपकी सैलरी बिना सेविंग के हर महीने खर्च हो जाती है, तो अब आपको 50:30:20 के फॉर्मूले अपना होगा. इस फॉर्मूले की मदद से आप आसानी से सेविंग कर सकते हैं.

बता दें 50:30:20 फॉर्मूले के तहल सैलरी को 50, 30 और 20 प्रतिशत के अनुपात में तीन हिस्सों में बांटा जाता है. उदाहरण के लिए अगर आपकी सैलरी 50 हजार रुपये महीना है. ऐसे में अकाउंट में सैलरी के आते ही आप उसे तीन हिस्सों में बांट लें. इसके पहले हिस्से में 50 फीसदी, दूसरे और तीसरे हिस्से में क्रमश: 30 और 20 प्रतिशत सैलरी रखें.

कैसे खर्च करें सैलरी?
अब आप अपनी सैलरी का पहला हिस्सा यानी अपनी 50 प्रतिशत सैलरी को घर और जरूरी खर्चों के लिए रखें. इन खर्चों में खाना, घर, बच्चों की शिक्षा या फिर घर के बाकी काम शामिल हैं. इसके अलावा अपनी सभी ईएमआई या किराए को भी इसी में शामिल कर सकते हैं.

अब बात करें सैलरी के 30 प्रतिशत हिस्से की तो आप इसे अपनी इच्छाओं के अनुसार खर्च कर सकते हैं. इन पैसे का इस्तेमाल आप घूमने, कपड़े, शॉपिंग या इलाज आदि में के लिए कर सकते हैं. गौरतलब है कि हर शख्स सैलरी का 20 प्रतिशत हिस्सा जरूर बचाना चाहिए.

जिंदगी में निवेश है सबसे जरूरी
बता दें कि आपकी सैलरी कम हो या ज्यादा आपको अपनी सैलरी का 20 प्रतिशत हिस्सा बचाना चाहिए और निवेश करना चाहिए, ताकि आपका पैसा बढ़ता रहे और बुढ़ापे के समय आपके पास अच्छी सेविंग हो. अगर आप अपनी 50,000 की सैलरी का 20 प्रतिशत यानी हर महीने 10,000 रुपये बचाकर SIP में लंबे समय के लिए निवेश करते हैं, तो आप लाखों रुपये का फंड इकट्ठा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- HDFC और ICICI बैंक ग्राहकों के लिए अलर्ट! 2 दिन तक नहीं मिलेगी नेट बैकिंग सर्विस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.