ETV Bharat / bharat

मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन, अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में चल रहा था इलाज - USTAD ZAKIR HUSSAIN DEATH

मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन हो गया है. उनका सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था.

Famous Tabla maestro Zakir Hussain
मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 2 hours ago

नई दिल्ली : मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन हो गया. उनको हृदय संबंधी समस्याओं के बाद सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने जाकिर हुसैन के निधन पर अपनी श्रद्धांजलि दी है.

केंद्रीय पाटिल ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "प्रसिद्ध तबलावादक और भारतीय संगीत के अद्वितीय साधक पद्म विभूषण उस्ताद ज़ाकिर हुसैन जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. उनका संगीत भारतीय संस्कृति की आत्मा से संवाद करता था और विश्वभर में भारत की पहचान को स्वर देता था. तबले की हर थाप में उनकी साधना और अप्रतिम कला की गहराई थी."

पाटिल ने कहा, "उन्होंने न केवल भारतीय शास्त्रीय संगीत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया, बल्कि अपनी अनूठी शैली से इसे वैश्विक मंच पर भी प्रतिष्ठित किया. यह क्षति भारतीय संगीत और कला जगत के लिए अपूरणीय है. ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवारजनों को इस कठिन समय में संबल दें. उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी. संगीत के इस दिव्य साधक को विनम्र श्रद्धांजलि."

इससे पहले जाकिर हुसैन के मित्र और बांसुरी वादक राकेश चौरसिया ने रविवार को बताया कि वह अस्वस्थ्य हैं और अभी आईसीयू में भर्ती हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी उनकी स्थिति को लेकर चिंतित हैं.

वहीं उस्ताद जाकिर हुसैन के एक करीबी सूत्र ने कहा कि 73 वर्षीय अमेरिकी संगीतकार को ब्लड प्रेशर की समस्या थी. उन्होंने कहा, 'उन्हें पिछले एक सप्ताह से हृदय संबंधी समस्या के कारण सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.' बता दें कि, उस्ताद जाकिर हुसैन के पिता अल्लाह रक्खा भी मशहूर तबला वादक थे.

मिल चुका है पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण पुरस्कार

मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन को पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण जैसे पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है. इतना ही नहीं जाकिर हुसैन पहले भारतीय तबला वादक हैं जिनको पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबाम ने ऑल-स्टार ग्लोबल कॉन्सर्ट में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था.

3 साल की उम्र में तबला बजाने का अभ्यास शुरू किया

1951 में महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में जन्मे जाकिर हुसैन ने महज 3 साल की उम्र में ही तबला बजाने का अभ्यास शुरू कर दिया था. इतना ही नहीं उन्होंने 7 साल की उम्र में बजाना प्रारंभ कर दिया था. वहीं 11 साल में जाकिर हुसैन ने अलग-अलग स्थानों पर अपना कार्यक्रम देना शुरू कर दिया था.

ये भी पढ़ें - BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के ICU में भर्ती, हालत स्थिर

नई दिल्ली : मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन हो गया. उनको हृदय संबंधी समस्याओं के बाद सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने जाकिर हुसैन के निधन पर अपनी श्रद्धांजलि दी है.

केंद्रीय पाटिल ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "प्रसिद्ध तबलावादक और भारतीय संगीत के अद्वितीय साधक पद्म विभूषण उस्ताद ज़ाकिर हुसैन जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. उनका संगीत भारतीय संस्कृति की आत्मा से संवाद करता था और विश्वभर में भारत की पहचान को स्वर देता था. तबले की हर थाप में उनकी साधना और अप्रतिम कला की गहराई थी."

पाटिल ने कहा, "उन्होंने न केवल भारतीय शास्त्रीय संगीत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया, बल्कि अपनी अनूठी शैली से इसे वैश्विक मंच पर भी प्रतिष्ठित किया. यह क्षति भारतीय संगीत और कला जगत के लिए अपूरणीय है. ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवारजनों को इस कठिन समय में संबल दें. उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी. संगीत के इस दिव्य साधक को विनम्र श्रद्धांजलि."

इससे पहले जाकिर हुसैन के मित्र और बांसुरी वादक राकेश चौरसिया ने रविवार को बताया कि वह अस्वस्थ्य हैं और अभी आईसीयू में भर्ती हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी उनकी स्थिति को लेकर चिंतित हैं.

वहीं उस्ताद जाकिर हुसैन के एक करीबी सूत्र ने कहा कि 73 वर्षीय अमेरिकी संगीतकार को ब्लड प्रेशर की समस्या थी. उन्होंने कहा, 'उन्हें पिछले एक सप्ताह से हृदय संबंधी समस्या के कारण सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.' बता दें कि, उस्ताद जाकिर हुसैन के पिता अल्लाह रक्खा भी मशहूर तबला वादक थे.

मिल चुका है पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण पुरस्कार

मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन को पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण जैसे पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है. इतना ही नहीं जाकिर हुसैन पहले भारतीय तबला वादक हैं जिनको पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबाम ने ऑल-स्टार ग्लोबल कॉन्सर्ट में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था.

3 साल की उम्र में तबला बजाने का अभ्यास शुरू किया

1951 में महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में जन्मे जाकिर हुसैन ने महज 3 साल की उम्र में ही तबला बजाने का अभ्यास शुरू कर दिया था. इतना ही नहीं उन्होंने 7 साल की उम्र में बजाना प्रारंभ कर दिया था. वहीं 11 साल में जाकिर हुसैन ने अलग-अलग स्थानों पर अपना कार्यक्रम देना शुरू कर दिया था.

ये भी पढ़ें - BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के ICU में भर्ती, हालत स्थिर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.