पटना:झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सहयोगी दलों को सीट का ऐलानकर दिया है. बिहार में प्रमुख सहयोगी जदयू को भाजपा ने झारखंड में दो सीट तमाड़ और जमशेदपुर पश्चिम दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नजदीकी जदयू एमएलसी संजय गांधी का कहना है कि हम लोग तो अधिक सीटों की डिमांड कर ही रहे थे, लेकिन यह भी सही है कि कोऑर्डिनेशन में ही झारखंड में हम लोग चुनाव लड़ेंगे.
झारखंड में जेडीयू को दो सीट: जदयू एमएलसी संजय गांधी ने कहा कि ऐसे इस मामले में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ही विशेष रूप से बता पाएंगे क्योंकि गठबंधन को लेकर वही पहल कर रहे थे. दूसरे राज्य का मामला है, लेकिन यह भी सही है कि हम लोग अधिक सीट की डिमांड कर रहे थे. साथ ही उन्होंने साफ कर दिया कि झारखंड में गठबंधन में ही जेडीयू चुनाव लड़ेगी.
"हमलोग तो शुरू से ही अधिक सीट की मांग कर रहे थे, लेकिन गठबंधन में ही रहकर लड़ना है.राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ही पहल कर रहे थे तो वही इस बारे में बता सकते हैं."- संजय गांधी, एमएलसी, जदयू
खीरू महतो अधिक सीटों के लिए लगा रहे थे जोर: झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने बिहार दौरे में पिछले दिनों पटना में कहा था कि झारखंड में 11 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी है और अभी बातचीत चल रही है. जब बीजेपी की तरफ से दो सीट दिए जाने की बात उस समय कही गयी तो उस पर उन्होंने अपनी नाराजगी भी जताई थी. खीरू महतो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पटना आए थे, लेकिन मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात नहीं हुई.