अजमेर. शीतला सप्तमी के अवसर पर 250 वर्ष पुरानी जीनंगर समाज की गणगौर जेले की विशाल शोभायात्रा निकालने की परंपरा सोमवार देर शाम को निभाई गई. नगर निगम से शोभायात्रा का आगाज हुआ. शहर के विभिन्न बैंड वादकों ने शोभायात्रा के दौरान अपना शानदार प्रदर्शन किया. मोरिया और जेले के दर्शनों के लिए भी लोग उत्साहित नजर आए.
समाज के पदाधिकारी हीरा लाल जीनंगर ने बताया कि 250 वर्ष पहले यह गणगौर जेले की शोभायात्रा निकालने की पारंपरा समाज के लोगों ने शुरू की थी. इस परंपरा को हर साल हर्षोउल्लास और सबके सहयोग से भव्य रूप से निर्वहन किया जाता रहा है. शोभायात्रा में मनमोहक झांकियां लोगों के लिए आकर्षण रही हैं. इनमें भगवान श्रीराम की झांकी काफी मनमोहक थी. शोभायात्रा में अलग-अलग बैंडों की स्वर लहरियां भी माहौल को धार्मिक और आनंदित कर रही थी. नगर निगम से शुरू हुई शोभायात्रा मदार गेट होते हुए नला बाजार से होकर घसीटी स्थित हिंदू मोची मोहल्ला पहुंची. यहां समाज के लोगों ने सामूहिक महाआरती का आयोजन किया. शोभायात्रा में राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और अजमेर दक्षिण से विधायक अनीता भदेल, बीजेपी के पार्षद और पदाधिकारी भी भी मौजूद रहे.