पटना : देश में कई ऐसे नेता हैं जो अपने कारनामों और बयानों से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. बिहार में भी एक ऐसे ही नेता हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं जेडीयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल की. बजट सत्र में विधानसभा पहुंचे गोपालपुर विधायक ने कहा कि 'टिकट हमारे जेब में रहता है.' हम ही सब फाइनल कर लेते हैं क्योंकि हम ही नेता हैं.
गोपाल मंडल ने लोकसभा चुनाव लड़ने का भरा दंभ :गोपाल मंडल ने कहा कि भागलपुर से ही मैं लोकसभा चुनाव लड़ूंगा. मध्यावति चुनाव होने का कोई सवाल ही नहीं है. उन्होंने कहा कि चुनाव होगा तो कौन जीतेगा कौन हारेगा कौन जानता है. गोपाल मंडल ने कहा कि पहले सबको जिताते थे अब हम खुद चुनाव लड़ेंगे.
''अजय मंडल स्वस्थ नहीं है. उनका सर्जरी हुआ है. उनसे मेरी बात भी हो गई है. छोटे भाई हैं, हमने उनको समझा दिया है विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिये. लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे, गिर जाएंगे कोई नहीं देखेगा.''-गोपाल मंडल, जेडीयू विधायक, गोपालपुर विधानसभा
संवाददाताओं के सवाल :किस पार्टी से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे?
गोपाल मंडल का जवाब :जदयू से लड़ेंगे.
संवाददाताओं के सवाल : इसको लेकर क्या नीतीश कुमार से बात हो गई है?
गोपाल मंडल का जवाब : सब से बात हो गई है.