बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'टिकट मेरे पॉकेट में है', JDU विधायक गोपाल मंडल बोले- 'भड़काइये नहीं, लोकसभा चुनाव हम ही लड़ेंगे' - Bhagalpur Lok Sabha Seat

Lok Sabha Election 2024 : लगता है जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने भागलपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का मूड बना लिया है. उन्होंने मीडिया से बात करने के दौरान शाहनवाज हुसैन से लेकर अजय मंडल तक की दावेदारी को नकार दिया. टिकट पॉकेट में रहने की बात भी कही. पढ़ें पूरी खबर

JDU MLA Gopal Mandal Etv Bharat
JDU MLA Gopal Mandal Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 22, 2024, 3:56 PM IST

Updated : Feb 22, 2024, 5:37 PM IST

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल

पटना : देश में कई ऐसे नेता हैं जो अपने कारनामों और बयानों से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. बिहार में भी एक ऐसे ही नेता हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं जेडीयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल की. बजट सत्र में विधानसभा पहुंचे गोपालपुर विधायक ने कहा कि 'टिकट हमारे जेब में रहता है.' हम ही सब फाइनल कर लेते हैं क्योंकि हम ही नेता हैं.

गोपाल मंडल ने लोकसभा चुनाव लड़ने का भरा दंभ :गोपाल मंडल ने कहा कि भागलपुर से ही मैं लोकसभा चुनाव लड़ूंगा. मध्यावति चुनाव होने का कोई सवाल ही नहीं है. उन्होंने कहा कि चुनाव होगा तो कौन जीतेगा कौन हारेगा कौन जानता है. गोपाल मंडल ने कहा कि पहले सबको जिताते थे अब हम खुद चुनाव लड़ेंगे.

''अजय मंडल स्वस्थ नहीं है. उनका सर्जरी हुआ है. उनसे मेरी बात भी हो गई है. छोटे भाई हैं, हमने उनको समझा दिया है विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिये. लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे, गिर जाएंगे कोई नहीं देखेगा.''-गोपाल मंडल, जेडीयू विधायक, गोपालपुर विधानसभा

संवाददाताओं के सवाल :किस पार्टी से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे?

गोपाल मंडल का जवाब :जदयू से लड़ेंगे.

संवाददाताओं के सवाल : इसको लेकर क्या नीतीश कुमार से बात हो गई है?

गोपाल मंडल का जवाब : सब से बात हो गई है.

संवाददाताओं के सवाल : टिकट नहीं मिला तो क्या करेंगे?

गोपाल मंडल का जवाब : देखिए आपलोग मुझे भड़काइये नहीं. हम काम करके दिखाते हैं.

'तेजस्वी ने फोन कर दिया था ऑफर' : बता दें कि, लोकसभा से चुनाव लड़ने की बात पहले भी गोपाल मंडल कहते रहे हैं. अब तो वह खुलकर बोल रहे हैं. साथ ही यह भी कह रहे हैं कि टिकट मेरे पॉकेट में है. पिछले दिनों फ्लोर टेस्ट से पहले गोपाल मंडल ने बयान दिया था कि तेजस्वी यादव ने फोन किया था और लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था.

'मरते दम तक नीतीश कुमार के साथ रहेंगे' :वैसे गोपाल मंडल अपनी प्रतिबद्धता भी साफ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि समता पार्टी के समय से ही नीतीश कुमार के साथ हैं और मरते दम तक नीतीश कुमार के साथ रहेंगे. मतलब पार्टी में रहकर ही वह लोकसभा चुनाव लड़ने का दंभ भर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :-

JDU विधायक गोपाल मंडल का बड़ा दावा- 'तेजस्वी यादव ने फोन कर दिया ऑफर'

'अभी नीतीश कुमार पलटी नहीं मारेंगे, 2024 तक चलने दीजिए, आगे देखा जाएगा' : गोपाल मंडल

'ये SP लड़कीबाज है', MLA गोपाल मंडल ने दी नीतीश को धमकी- 'इसे हटाइए नहीं तो इस्तीफा दे दूंगा'

Last Updated : Feb 22, 2024, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details