पटना:बिहार में सियासी घमासानके बीच आए दिन राजनीतिक गलियारे से कोई ना कोई नई खबर निकल कर आ रही है. इसी बीच जदयू विधायक बीमा भारती को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है. बीमा भारती ने इस मामले की शिकायत पटना के सचिवालय थाने में कराई है. उन्होंने बताया कि फोन करने वाले ने उन्हें गंदी-गंदी गालियां भी दी है.
बीमा भारती को जान से मारने की धमकी: जेडीयू विधायक ने शिकायत दर्ज कराते हुए लिखा कि 'सरकारी नंबर पर मंगलवार देर रात कॉल आया. फोन करने वाले ने घर में घुसकर जान से मारने की बात कही और गाली-गलौज की. इसके साथ ही पति और बेटे को जेल भिजवाने की बात भी कही है.'बता दें कि सोमवार को ही बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और उनके बेटे समेत सात लोगों को हथीदह थाने की पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था.
विधायक गोपाल मंडल थे मौके पर मौजूद:बीमा भारती ने बताया कि जिस वक्त फोन आया, उस वक्त विधायक गोपाल मंडल भी वहीं मौजूद थे. फोन करने वाले ने गोपाल मंडल से भी अभद्रता से बात की. बीमा भारती ने पुलिस से इस पूरे मामले में संज्ञान लेकर विधि सम्मत कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. पटना पुलिस शिकायत के आधार पर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.