पटना: बिहार में ठंड का डबल अटैक जारी है. प्रदेश के 18 जिलों में 24 घंटे घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. शुक्रवार की शाम और शनिवार सुबह घना कोहरा रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो लोगों को ठंड और कोहरे से अगले दो दिनों तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. इस दौरान 2 से 3 डिग्री न्यूनतम तापमान और गिरावट की संभावना है.
18 जिलों में येलो अलर्ट: मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को 18 जिलों में घना कोहरा रहेगा. पूर्वी-पश्चिम चंपारण, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, सुपौल, सहरसा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, कटिहार, मुंगेर, भागलपुर, बांका, जमुई में येलो अलर्ट जारी किया गया.
पटना के इस इलाके में ज्यादा ठंड: शुक्रवार को सबसे ठंडा इलाका पटना के अगवानपुर रहा. यहां न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सिवान का जीरादेई, मधेपुरा, छपरा, वैशाली, पूसा(समस्तीपुर), पूर्णिया, बक्सर, पटना, सासाराम, डेहरी(रोहतास), औरंगाबाद, गया, नालंदा, जमुई, मुंगेर, बांका और भागलपुर में 1 से तीन डिग्री न्यनतम तापमान में गिरावट आयी.
#न्यूनतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/5wcsa84Dj6
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) January 24, 2025
पछुआ हवा बढ़ाएगी कनकनी: राज्य में 27 जनवरी तक शीतलहर का प्रकोप रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार 25 से 27 जनवरी तक 2-3 डिग्री तापमान गिर जाएगा. इसके साथ घना कोहरा और पछुआ हवा से कनकनी बढ़ेगी. मौसम विभाग ने 24 जनवरी शुक्रवार से ही तेज पछुआ हवा की संभावना जतायी है.
अगले 2 दिनों के लिए मौसम पूर्वानुमान (23 जनवरी 2025 ).
— Disaster Management Dept., Govt of Bihar (@BiharDMD) January 23, 2025
किसी भी आपातकालीन सहायता के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र पर संपर्क करें।
हेल्पलाइन नंबर- 0612-2294204/205
टोल फ्री नंबर - 1070@IPRDBihar@BSDMA#BiharDisasterManagementDept pic.twitter.com/BBiO5JDP1m
पश्चिमी विक्षोभ का रहेगा असर: मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वैज्ञानिक गौरव कुमार ने बताया कि अभी राज्य में पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवर्ती परिसंचरण का असर रहेगा. 27 जनवरी को राज्य के कई हिस्सों में बारिश की भी संभावना जतायी गयी है. इस कारण ठंड में और बढ़ोतरी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: बिहार के 29 जिलों में जारी रहेगी कंपकंपी, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट