मानसा: पंजाब के मानसा जिले में दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के करीबी दोस्त परगट सिंह के मानसा स्थित घर पर देर रात बदमाशों ने फायरिंग कर दी. मामला रंगदारी से जुड़ा बताया जा रहा है. फायरिंग की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. फायरिंग के बाद बदमाशों ने परगट सिंह को फोन कर धमकाया और 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी. फोन कॉल करने वाले बदमाशों ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का बताया है. इस घटना ने सभी को चौंका दिया है.
परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. मामले की जानकारी देते हुए परगट सिंह और मूसेवाला के करीबी दोस्त कुलदीप सिंह मूसा ने बताया कि परगट सिंह उनके बहुत पुराने दोस्त हैं और उन्होंने पहले भी बताया था कि परिवार को धमकियां मिल रही हैं. जिस संबंध में मानसा पुलिस के एसएसपी को भी शिकायत दी गई थी लेकिन पुलिस ने अभी तक इस मामले में कुछ नहीं किया है. जिसके चलते आज परिवार पर फायरिंग हुई है.
उन्होंने कहा कि, मानसा पुलिस को तुरंत इन व्यक्तियों की पहचान करनी चाहिए तथा गोली चलाने वालों को गिरफ्तार करना चाहिए ताकि असली आरोपियों का पता लग सके कि इस धमकी व गोली चलाने का असली सरगना कौन है. कुलदीप सिंह ने यह भी कहा कि, परगट सिंह अपने घर में मौजूद नहीं है लेकिन अगर वह घर में होता तो किसी की जान जा सकती थी. उन्होंने इसके लिए प्रशासन की अक्षमता को जिम्मेदार ठहराया है.
कुलदीप सिंह ने कहा कि, 10 दिन पहले दी गई शिकायत के बाद भी पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई. आज (सोमवार) गैंगस्टरों ने अपने बुलंद हौसले दिखाते हुए इस घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने कहा कि, इसके लिए मानसा के पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए. मामले की जांच कर रहे मानसा पुलिस के डीएसपी बूटा सिंह गिल ने कहा कि, उन्होंने गोली चलाने के मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
उन्होंने यह भी कहा कि, किसी ने भी यह नहीं बताया है कि उक्त परिवार मूसेवाला का नजदीकी है या नहीं और न ही उन्होंने अपने बयानों में सिद्धू मूसेवाला का नजदीकी होने का जिक्र किया है. जब डीएसपी बूटा सिंह गिल से परिवार द्वारा 23 जनवरी को दर्ज कराई गई शिकायत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस जल्द ही इस घर पर फायरिंग करने वाले सभी लोगों को गिरफ्तार कर लेगी.
ये भी पढ़ें: सिर पर गुलाबी पगड़ी, भरे-भरे गाल, ओवरलोडेड क्यूटनेस के साथ सामने आया सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई का चेहरा