नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी अभिभाषण में विधानसभा के पहले सत्र में ही सीएजी रिपोर्ट को पेश करने की बात कही है. कैग रिपोर्ट में आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को उजागर करने का भाजपा लंबे समय से दावा कर रही है. अब इन सीएजी रिपोर्ट को लेकर के भाजपा के वरिष्ठ विधायक विजेंद्र गुप्ता ने वीडियो जारी करते हुए बयान दिया है.
केजरीवाल के भ्रष्टाचार का खुलेगा काला चिट्ठा: कैग रिपोर्ट पर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पिछले 5 वर्षों में 14 रिपोर्ट्स दबाई, क्योंकि उसमें आप सरकार और केजरीवाल के भ्रष्टाचार का काला चिट्ठा छिपा था. 2017 के बाद एक भी कैग रिपोर्ट सदन में पेश नहीं हुई. यह बताने के लिए काफी है कि आप सरकार कैसे दिल्ली की जनता को लूटती रही. अब तो सत्ता परिवर्तन हो चुका है. प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि कैग की सभी रिपोर्ट पहले ही सत्र में सदन के पटल पर रखी जाएंगी. इससे आप सरकार के भ्रष्टाचार के सबूत जनता के सामने आएंगे, जो अब तक छिपाए जा रहे थे.
सदन में विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश: विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि हमने हर स्तर पर संघर्ष किया राष्ट्रपति जी तक गए, कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, सदन में आवाज उठाई, लेकिन हर बार सदन में विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की गई. अब आप का भ्रष्टाचार सबके सामने आएगा. दिल्ली की जनता से मेरा आग्रह है कि जब कैग रिपोर्ट सदन में रखी जाए, तो ध्यान से पढ़िएगा, सुनिएगा और देखिएगा कि कैसे इन लोगों ने 10 साल तक छल किया. इन्हें माफ मत कीजिएगा. ये भ्रष्टाचारी भागते नजर आएंगे.
आम आदमी पार्टी ने पिछले 5 वर्षों में CAG की 14 रिपोर्ट्स दबाई, क्योंकि उसमें AAP सरकार और केजरीवाल के भ्रष्टाचार का काला चिट्ठा छिपा था। 2017 के बाद एक भी CAG रिपोर्ट सदन में पेश नहीं हुई यह बताने के लिए काफी है कि AAP सरकार कैसे दिल्ली की जनता को लूटती रही।
— Vijender Gupta (@Gupta_vijender) February 9, 2025
अब तो सत्ता… pic.twitter.com/2tweCiuJCF
बता दें कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. जैसा कि भाजपा नेताओं द्वारा काफी समय से दावा किया जा रहा है. ऐसे में यह हो सकता है कि केक रिपोर्ट आने के बाद आम आदमी पार्टी के कई और विधायकों या पूर्व विधायकों को भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना करना पड़े और आरोपों में दम होने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी हो. इसकी भी प्रबल संभावना है.
गौरतलब है कि पिछली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के पास 62 सीटों के साथ प्रचंड बहुमत था और विधानसभा अध्यक्ष भी आम आदमी पार्टी के विधायक ही थे. इस वजह से विधानसभा अध्यक्ष ने कैग रिपोर्ट को सदन के पटल पर रखने का आदेश नहीं दिया. अब भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद विधानसभा अध्यक्ष भी कोई बीजेपी का विधायक ही बनेगा इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष की अनुमति से कैग रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी जाएगी.
इसी बीच भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से उनके निवास पर एक शिष्टाचार मुलाकात की.
ये भी पढ़ें: