मॉस्को : रूस के कई एयरपोर्ट पर सुरक्षा कारणों से अस्थायी उड़ान प्रतिबंध लगाए गए हैं. अधिकारियों के अनुसार, आस्ट्राखान, कजान, उल्यानोवस्क, निजनेकमस्क और सारातोव हवाई अड्डों पर विमानों के आने-जाने पर रोक लगाई गई है.
रूसी संघीय वायु परिवहन एजेंसी के प्रतिनिधि आर्टेम कोरेन्याको ने बताया कि यह कदम नागरिक विमान संचालन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है. उन्होंने कहा कि विमान चालक दल, हवाई यातायात नियंत्रक और एयरपोर्ट सर्विस उड़ानों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही हैं और सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं.
इस फैसले की वजह हाल ही में हुई सुरक्षा घटनाएं हैं. आस्ट्राखान क्षेत्र में ड्रोन हमले की खबरें सामने आई थीं, जिसके बाद सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई थीं. आस्ट्राखान के गवर्नर इगोर बाबुश्किन ने बताया कि यूक्रेन ने रात के समय ड्रोन हमला किया, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में स्थित सुविधाओं को निशाना बनाना था. हालांकि, रूसी वायु रक्षा प्रणालियां और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध तकनीक ने हमले को रोकने में प्रभावी भूमिका निभाई, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.
इसी बीच, रूस के प्रिमोरी क्षेत्र के उप-गवर्नर और टाइगर स्वयंसेवी इकाई के पूर्व कमांडर सर्गेई एफ़्रेमोव की एक लड़ाकू मिशन से लौटते समय मौत हो गई. प्रिमोरी के गवर्नर ओलेग कोझेम्याको ने इसे क्षेत्र के लिए दुखद दिन बताया. उन्होंने कहा कि एफ़्रेमोव एक मजबूत इच्छाशक्ति वाले नेता और कुशल आयोजक थे.
एफ़्रेमोव ने 2022 में टाइगर स्वयंसेवी इकाई की स्थापना के बाद इसका नेतृत्व किया और 2024 में प्रिमोरी के उप-गवर्नर नियुक्त हुए. इस पद पर रहते हुए उन्होंने क्षेत्र की घरेलू मुद्दों पर काम किया लेकिन कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेन के आक्रमण के बाद वे फिर से अग्रिम पंक्ति में लौट गए थे.
रूस-यूक्रेन संघर्ष के दौरान मारे जाने वाले वह सबसे उच्च पदस्थ रूसी अधिकारी हैं. उनकी मौत के बाद रूस में व्यापक आक्रोश देखा जा रहा है. कई लोगों का मानना है कि आने वाले दिनों में इस घटना को लेकर और अधिक आधिकारिक जानकारी सामने आ सकती है. रूसी मीडिया ने भी इस घटना को महत्वपूर्ण बताया है और इस पर लगातार नजर बनाए हुए है.
ये भी पढ़ें : ट्रंप की पुतिन को दो टूक, 'कर लें समझौता ...नहीं तो मुसीबत में पड़ेंगे'