नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड (ICC) द्वारा पुरुष वनडे टीम ऑफ द ईयर 2024 का ऐलान कर दिया गया है. इस टीम में दुनिया भर के बेहतरीन खिलाड़ी शामिल हैं. इस टीम में एक भी भारतीय खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है. भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी भी इस टीम में जगह नहीं बना पाए हैं.
भारतीय क्रिकेट के लिए यह काफी बड़ा झटका है, क्योंकि अक्सर आईसीसी पुरुष वनडे टीम ऑफ द ईयर टीम में भारत के खिलाड़ी मौजूद होते हैं लेकिन इस बार एक भी खिलाड़ी को मौका नहीं मिला है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी वनडे में मजबूत माने जाने वाली टीमों के खिलाड़ियों का भी पत्ता इस टीम से कट गया है. इस टीम में उन खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिन्होंने 2024 में वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है.
इस टीम की कप्तानी श्रीलंका के चरिथ असलंका को दी गई है. उनके अलावा श्रीलंका के 3 अन्य खिलाड़ियों को भी टीम में रखा गया है. इस टीम में सबसे ज्यादा ङीलंका के 4 खिलाड़ियों को रखा गया इसके अलावा पाकिस्तान के भी तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है. जबकि अफगानिस्तान के भी तीन खिलाड़ियों को मौका मिला है. इन 3 देशों के अलावा वेस्टइंडीज के एकमात्र खिलाड़ी शेरफेन रदरफोर्ड को शामिल किया गया है.
Presenting the ICC Men’s ODI Team of the Year 2024 featuring the finest players from around the world 👏 pic.twitter.com/ic4BSXlXCc
— ICC (@ICC) January 24, 2025
आईसीसी पुरुष वनडे टीम ऑफ द ईयर 2024
चरिथ असलंका (कप्तान), कुशल मेंडिस, पाथुम निसंका, वानिंदु हसंरगा, सैम अयूब, शाहीन अफरीदी, हारिस राउफ, रहमानुल्लाह गुरबाज, अजमतुल्लाह उमरजई, गजनफर, शेरफेन रदरफोर्ड.
साल 2024 में भारत ने बहुत कम वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ एक वनडे सीरीज खेली है. इस सीरीज में 3 वनडे मैच खेले गए थे, ये गौतम गंभीर की बतौर भारतीय हेड कोच पहली वनडे सीरीज थी, जिसे इंडिया 2-0 से हार गई थी. इस सीरीज का एक मैच ट्राई हुआ था, जबकि दो मैच भारतीय क्रिकेट टीम हार गई थी.
आईसीसी महिला वनडे टीम ऑफ द ईयर 2024 टीम में भारत की स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा को जगह मिली है.
Honouring talent, skill, and consistency as part of the ICC Women’s ODI Team of the Year 2024 ✨ pic.twitter.com/gkGd0XqEi1
— ICC (@ICC) January 24, 2025