ETV Bharat / sports

PAK vs BAN: अब पाकिस्तान की घर में लुटेगी लाज, खिताब तो गया लेकिन बांग्लादेश से भी मिल सकती है हार - CHAMPIONS TROPHY 2025

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के ऊपर घर में हार का खतरा मंडरा रहा है. बांग्लादेश के पास होम टीम को हराने का मौका होगा.

PAK vs BAN Match Preview
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 26, 2025, 7:44 PM IST

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबान टीम पाकिस्तान पर घर में एक बार फिर हार का खतरा मंडरा रहा है. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से तो पहले ही बाहर हो गई है, लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फैंस को बांग्लादेश के हाथों अपने ही घर में हार का खतरा सता रहा है.

दरअसल, पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल से पहले ही बाहर हो गई हैं. ऐसे में इस मैच का टूर्नामेंट के लिहाज से कोई खास मतलब नहीं बचा है. लेकिन अब दोनों टीमों अपने-अपने अंतिम लीग मैच में एक दूसरे के साथ भिड़ने वाले हैं. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच कल यानी गुरुवार (27 फरवरी) को मुकाबला खेला जाने वाला है. यह मैच रावलपिंडी में दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा.

इस मैच को जीतकर दोनों टीमें अपनी लाज बचाना चाहेंगी. लेकिन इस मैच को जीतने का दवाब पाकिस्तान के ऊपर ज्यादा होगा, वह होम टीम है और जीत के साथ टूर्नामेंट से विदाई लेकर अपने देश के क्रिकेट फैंस को खुश होने का थोड़ा मौका देना चाहेगी. बांग्लादेश भी वहीं जीत के साथ अपने अभियान का अंत करना चाहेगी.

रावलपिंडी की पिच रिपोर्ट
रावलपिंडी की पिच बल्लेबाजों की मददगार है. इस मैदान पर हुए 27 वनडे मैचों में खेले गए हैं. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 11 और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 मैचों में जीत हासिल किया है. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 245 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 215 रन है. इस मैदान का सबसे बड़ा स्कोर 337 रन है.

पाकिस्तान और बांग्लादेश के वनडे हेड टू हेड
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 39 वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान 34 मैच पाकिस्तान ने, जबकि सिर्फ 5 मैच बांग्लादेश की टीम जीत पाई है. ये आंकड़े भले ही बांग्लादेश को कमजोर दिखा रहे हैं, लेकिन बांग्लादेश का हालिया फॉर्म और टीम पाकिस्तान से कहीं बेहतर नजर आ रही है. बांग्लादेश ने पाकिस्तान 12 वनडे मैच खेले हैं, लेकिन उसे एक भी मैच में जीत नहीं मिली है.

पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच का मौसम का हाल
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच पर बारिश के साया नहीं है. गुरुवार को बारिश की संभावना न के बराबर हैं, जबकि मंगलवार को बारिश के चलते ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का मैच बारिश में धुल गया था. ऐसे में पाक-और बांग्लादेशी फैंस को मैच पूरा देखने को मिलेगा.

पाकिस्तान और बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग-11

पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, बाबर आजम, उस्मान खान, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा, फहीम अशरफ, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.

बांग्लादेश: तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान.

ये खबर भी पढ़ें : MS Dhoni को राजनीति के मैदान से मिली चुनौती, इस दिग्गज नेता ने दिया खुला चैलेंज

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबान टीम पाकिस्तान पर घर में एक बार फिर हार का खतरा मंडरा रहा है. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से तो पहले ही बाहर हो गई है, लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फैंस को बांग्लादेश के हाथों अपने ही घर में हार का खतरा सता रहा है.

दरअसल, पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल से पहले ही बाहर हो गई हैं. ऐसे में इस मैच का टूर्नामेंट के लिहाज से कोई खास मतलब नहीं बचा है. लेकिन अब दोनों टीमों अपने-अपने अंतिम लीग मैच में एक दूसरे के साथ भिड़ने वाले हैं. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच कल यानी गुरुवार (27 फरवरी) को मुकाबला खेला जाने वाला है. यह मैच रावलपिंडी में दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा.

इस मैच को जीतकर दोनों टीमें अपनी लाज बचाना चाहेंगी. लेकिन इस मैच को जीतने का दवाब पाकिस्तान के ऊपर ज्यादा होगा, वह होम टीम है और जीत के साथ टूर्नामेंट से विदाई लेकर अपने देश के क्रिकेट फैंस को खुश होने का थोड़ा मौका देना चाहेगी. बांग्लादेश भी वहीं जीत के साथ अपने अभियान का अंत करना चाहेगी.

रावलपिंडी की पिच रिपोर्ट
रावलपिंडी की पिच बल्लेबाजों की मददगार है. इस मैदान पर हुए 27 वनडे मैचों में खेले गए हैं. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 11 और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 मैचों में जीत हासिल किया है. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 245 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 215 रन है. इस मैदान का सबसे बड़ा स्कोर 337 रन है.

पाकिस्तान और बांग्लादेश के वनडे हेड टू हेड
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 39 वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान 34 मैच पाकिस्तान ने, जबकि सिर्फ 5 मैच बांग्लादेश की टीम जीत पाई है. ये आंकड़े भले ही बांग्लादेश को कमजोर दिखा रहे हैं, लेकिन बांग्लादेश का हालिया फॉर्म और टीम पाकिस्तान से कहीं बेहतर नजर आ रही है. बांग्लादेश ने पाकिस्तान 12 वनडे मैच खेले हैं, लेकिन उसे एक भी मैच में जीत नहीं मिली है.

पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच का मौसम का हाल
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच पर बारिश के साया नहीं है. गुरुवार को बारिश की संभावना न के बराबर हैं, जबकि मंगलवार को बारिश के चलते ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का मैच बारिश में धुल गया था. ऐसे में पाक-और बांग्लादेशी फैंस को मैच पूरा देखने को मिलेगा.

पाकिस्तान और बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग-11

पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, बाबर आजम, उस्मान खान, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा, फहीम अशरफ, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.

बांग्लादेश: तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान.

ये खबर भी पढ़ें : MS Dhoni को राजनीति के मैदान से मिली चुनौती, इस दिग्गज नेता ने दिया खुला चैलेंज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.