शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीते दिन बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी छोड़ने का एलान किया और जनता से भी सब्सिडी छोड़ने की अपील की. सीएम सुक्ख के इस बयान पर विपक्ष अब हमलावर हो गया है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार पर जनता के साथ वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया. साथ ही सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, "कांग्रेस ने चुनाव के दौरान गारंटियां दी थी और गारंटियों के दम पर सत्ता हासिल की थी, अब इसके विपरीत काम कर रहे है. कांग्रेस ने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया था. जबकि पूर्व की भाजपा सरकार 125 यूनिट पहले से ही मुफ्त बिजली की सुविधा दी थी. वहीं, अब मुख्यमंत्री बिजली सब्सिडी छोड़ने की अपील कर रहे हैं, जो जनता के साथ धोखा है. ऐसे में मुख्यमंत्री को पद से इस्तीफा देना चाहिए और नए सिरे जनमत हासिल करने के लिए चुनाव में जाना चाहिए और जनमत हासिल करना चाहिए".
जयराम ठाकुर ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को चुनौती दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गारंटियां देकर सरकार बनाई और अब वह गारंटियां झूठी साबित हुई हैं. कांग्रेस को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए. अगर सरकार में जरा भी नैतिकता है, तो दोबारा जनमत हासिल करने के लिए चुनाव में उतरना चाहिए. जनता यह तय करेगी कि वह किसे बहुमत देना चाहती है. कांग्रेस सरकार का अब तक का कार्यकाल उलट-पुलट और हास्यास्पद रहा है.