जयपुर :भांकरोटा क्षेत्र में हुए दर्दनाक अग्निकांड में मृतकों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. विजिता और विजेंद्र के बाद 35 वर्षीय बंसीलाल ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जिसके बाद इस हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़कर 18 पहुंच गया है. 70 फीसदी झुलसी विजेता और विजेंद्र की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई, जबकि बीते दिन चालक युसूफ और नरेश बाबू ने दम तोड़ दिया था.
घायलों का इलाज कर रहे हैं एसएमएस अस्पताल के चिकित्सक डॉ. आरके जैन का कहना है कि जिन मरीजों की मौत हुई थी, वे 70 से 80 प्रतिशत झुलस गए थे, जिससे डॉक्टर उनकी जान बचाने में असफल रहे. इस हादसे में कुल 15 मरीज अब भी आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि झुलसे मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है और अगले 48 घंटे बेहद अहम हैं. वहीं, बीते दिन तीन मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया था.