राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रामलला के रंग में जयपुर हुआ राममय, रामधुनी पर झूमने लगे रामभक्त, CM-डिप्टी CM ने दी शुभकामना - मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

अयोध्या में आज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयारी अंतिम घड़ी में है. इस बीच पूरे देश में उत्साह परवान पर नजर आने लगा है. इस लम्हें के बीच छोटी काशी जयपुर में रविवार रात राम भक्त तैयारी में लीन नजर आए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 22, 2024, 9:59 AM IST

Updated : Jan 22, 2024, 7:58 PM IST

रामलला के रंग में जयपुर हुआ राममय

जयपुर. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का समारोह आज सोमवार दोपहर को संपन्न होने जा रहा है, लेकिन इससे पहले रविवार की देर शाम राम के रंग में जयपुर पूरी तरह से रंगा हुआ नजर आया. रामलला के भक्ति रंग में रंगे रामभक्त चौड़ा रास्ता में रविवार रात हजारों की संख्या में 'रामजी की निकली सवारी' जैसे गीतों पर देर रात तक झूमते और राम के जयकारे लगाते नजर आए.

भाजपा नेताओं ने दी शुभकामनाएं :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस दौरान अपने अस्थाई मुख्यमंत्री निवास का एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा - 'भगवान श्री रामलला सरकार के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में 'राममय' हुआ OTS निवास'.

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा - 'जिस पल का हमें बेसब्री से इंतजार था, वो पल अब आ चुका है. यह हम सब के लिए गर्व और सौभाग्य का विषय है. आइये प्रभु श्रीराम का अयोध्या में स्वागत करते हैं.' उन्होंने कहा कि 'बस कुछ पल हैं शेष. हर मन है प्रफुल्लित, चारों दिशाओं में है हर्षोल्लास का माहौल. प्रभु श्रीराम के अभिनंदन और वंदन करने को हर भक्त व्याकुल है. वर्षों की सुषुप्त पड़ी अभिलाषा अब बस कुछ पलों में ही पूर्ण होने वाली है.'

इसी तरह उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा - 'संपूर्ण भारत और विश्व के साथ संपूर्ण राजस्थान भी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अयोध्या मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अमूल्य क्षण का साक्षी बनने के लिए आतुर है. समस्त प्रदेशवासियों को रघुकुल नंदन प्रभु श्री राम की पावन प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई.'

इसे भी पढ़ें :जयपुर का विशेष मंदिर, भगवान राम को दामाद और माता सीता को बहन मानकर की जाती है पूजा

वहीं, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने पोस्ट में लिखा कि युग राम राज का आ गया. शुभ दिन ये आज का आ गया. हुई जीत सनातन धर्म की, घर घर भगवा लहरा गया. अयोध्या आये मेरे प्यारे राम, बोलो जय जय श्री राम.

गो काष्ठ से 1500 मंदिर होंगे जगमग :अयोध्या में आज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जयपुर में गो काष्ठ से बने दीपकों से 1500 मंदिर जगमग होंगे. इसके साथ ही आज 8000 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे. इस बारे में नगर निगम जयपुर ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर ने बताया कि शहर के 1500 मंदिरों में दीपक पहुंचाए गए हैं.

मंदिरों के अलावा शहर के प्रमुख रास्तें करीब पांच लाख दीपकों से जगमग होंगे. इसके लिए अधिकारियों को भी नियुक्त किया गया है. अल्बर्ट हॉल के सामने 35 फीट ऊंचा राम मंदिर का मॉडल तैयार किया गया है. आज सोमवार शाम यहां सवा लाख दीपकों से महाआरती भी होगी.

Last Updated : Jan 22, 2024, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details