जयपुर. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का समारोह आज सोमवार दोपहर को संपन्न होने जा रहा है, लेकिन इससे पहले रविवार की देर शाम राम के रंग में जयपुर पूरी तरह से रंगा हुआ नजर आया. रामलला के भक्ति रंग में रंगे रामभक्त चौड़ा रास्ता में रविवार रात हजारों की संख्या में 'रामजी की निकली सवारी' जैसे गीतों पर देर रात तक झूमते और राम के जयकारे लगाते नजर आए.
भाजपा नेताओं ने दी शुभकामनाएं :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस दौरान अपने अस्थाई मुख्यमंत्री निवास का एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा - 'भगवान श्री रामलला सरकार के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में 'राममय' हुआ OTS निवास'.
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा - 'जिस पल का हमें बेसब्री से इंतजार था, वो पल अब आ चुका है. यह हम सब के लिए गर्व और सौभाग्य का विषय है. आइये प्रभु श्रीराम का अयोध्या में स्वागत करते हैं.' उन्होंने कहा कि 'बस कुछ पल हैं शेष. हर मन है प्रफुल्लित, चारों दिशाओं में है हर्षोल्लास का माहौल. प्रभु श्रीराम के अभिनंदन और वंदन करने को हर भक्त व्याकुल है. वर्षों की सुषुप्त पड़ी अभिलाषा अब बस कुछ पलों में ही पूर्ण होने वाली है.'
इसी तरह उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा - 'संपूर्ण भारत और विश्व के साथ संपूर्ण राजस्थान भी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अयोध्या मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अमूल्य क्षण का साक्षी बनने के लिए आतुर है. समस्त प्रदेशवासियों को रघुकुल नंदन प्रभु श्री राम की पावन प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई.'