धौलपुर: एनएच 11 बी स्थित लाइन का पुरा गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से हुए हादसे में एक और घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. अब इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है. दुर्घटना के दो घायल अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं.
सदर थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि रविवार रात को एक ट्रैक्टर ट्रॉली बाड़ी की तरफ से लकड़ी भरकर धौलपुर की तरफ आ रहा था. लाइन का पुरा गांव के नजदीक अज्ञात वाहन ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में ट्रॉली के नीचे दबने से 32 वर्षीय अर्जुन पुत्र पप्पू निवासी नेतापुरा एवं 40 वर्षीय मनोज पुत्र हरविलास निवासी भोंडीया की मौके पर मौत हो गई थी. इनके शव जिला अस्पताल रखवाए गए थे.
पढ़ें: वसुंधरा राजे के काफिले में हादसा, पुलिस की गाड़ी पलटी, 5 घायल
मीणा ने बताया कि दुर्घटना में गंभीर घायल 42 वर्षीय बिरखा पुत्र रोशन लाल निवासी जेरा का पुरा, 40 वर्षीय कल्ला निवासी भौंडिया एवं 50 वर्षीय भूरी सिंह पुत्र मोजीराम निवासी भौंडिया गंभीर हालत में थे. इन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था. उपचार के दौरान रविवार दोपहर को भूरी सिंह की मौत हो गई है. घायल बिरखा और मनोज की हालत भी नाजुक बताई जा रही है. सदर थाना पुलिस ने मृतक अर्जुन एवं मनोज के शवों का पोस्टमार्टम करा दिया है. दोनों के शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिए हैं. तीसरे मृतक भूरी सिंह का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. घटना से मृतकों के परिजनों में मातम छा गया है. सदर थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की शीघ्र पहचान कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.