ETV Bharat / state

इंस्टाग्राम पोस्ट ने बढ़ाई टेंशन, साइबर सेल की सजगता से बची महिला की जान, जानें पूरा मामला - CYBER ​​CELL SAVED LIFE

अजमेर साइबर सेल टीम की सजकता से बची महिला की जान, क्रिश्चियनगंज थाने के सीओ ने कही ये बात.

Cyber ​​Cell Saved Life
साइबर सेल की सजगता से बची महिला की जान (ETV BHARAT AJMER)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 4 hours ago

अजमेर : अजमेर साइबर सेल टीम की सजकता से क्रिश्चियनगंज पुलिस ने समय रहते एक महिला को आत्महत्या करने से रोक लिया. महिला ने इंस्टाग्राम पर आत्महत्या करने को लेकर एक पोस्ट डाला था. इसकी पड़ताल करने पर सामने आया कि महिला गृह क्लेश से तनाव में थी. वहीं, महिला तक पंहुची पुलिस ने न केवल उसे आत्महत्या करने से रोका, बल्कि उसकी काउंसलिंग कर उसे पाबंद किया.

सीओ रुद्रप्रकाश ने बताया कि अजमेर जिला पुलिस की साइबर सेल टीम लगातार सोशल मीडिया की गतिविधियों पर नजर रखती है. साइबर सेल की टीम ने इंस्टाग्राम पर एक महिला का पोस्ट देखा, जिसमें उसने आत्महत्या करने की बात लिखी थी. इस पर साइबर सेल टीम ने तुरंत क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. हालांकि, पहले महिला का पता केकड़ी आया था, लेकिन बाद में पड़ताल करने पर सामने आया कि महिला क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र की निवासी है.

इसे भी पढ़ें - साइबर सेल वाले एसपी की ही जासूसी करने लगे, एएसआई समेत 7 निलंबित - 7 CYBER CELL EMPLOYEES SUSPENDED

सोशल मीडिया पर आत्महत्या की पोस्ट डालने वाली महिला ने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'माय लाइफ एंड' और इसकी जिम्मेदारी सिर्फ एक ही इंसान की है. इस पोस्ट को लेकर सीओ रुद्रप्रकाश ने आगे बताया कि क्रिश्चियनगंज थाना प्रभारी अरविंद चारण सूचना के बाद एक महिला कांस्टेबल के साथ पोस्ट करने वाली महिला के घर पहुंचे. वहां उन्होंने महिला से पूछताछ की, तो उसने गृह क्लेश से परेशान होने की बात कही. इस पर महिला की सही तरीके से काउंसलिंग की गई. साथ ही महिला को पाबंद किया गया कि वो आगे ऐसी कोई हरकत नहीं करेगी.

अजमेर : अजमेर साइबर सेल टीम की सजकता से क्रिश्चियनगंज पुलिस ने समय रहते एक महिला को आत्महत्या करने से रोक लिया. महिला ने इंस्टाग्राम पर आत्महत्या करने को लेकर एक पोस्ट डाला था. इसकी पड़ताल करने पर सामने आया कि महिला गृह क्लेश से तनाव में थी. वहीं, महिला तक पंहुची पुलिस ने न केवल उसे आत्महत्या करने से रोका, बल्कि उसकी काउंसलिंग कर उसे पाबंद किया.

सीओ रुद्रप्रकाश ने बताया कि अजमेर जिला पुलिस की साइबर सेल टीम लगातार सोशल मीडिया की गतिविधियों पर नजर रखती है. साइबर सेल की टीम ने इंस्टाग्राम पर एक महिला का पोस्ट देखा, जिसमें उसने आत्महत्या करने की बात लिखी थी. इस पर साइबर सेल टीम ने तुरंत क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. हालांकि, पहले महिला का पता केकड़ी आया था, लेकिन बाद में पड़ताल करने पर सामने आया कि महिला क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र की निवासी है.

इसे भी पढ़ें - साइबर सेल वाले एसपी की ही जासूसी करने लगे, एएसआई समेत 7 निलंबित - 7 CYBER CELL EMPLOYEES SUSPENDED

सोशल मीडिया पर आत्महत्या की पोस्ट डालने वाली महिला ने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'माय लाइफ एंड' और इसकी जिम्मेदारी सिर्फ एक ही इंसान की है. इस पोस्ट को लेकर सीओ रुद्रप्रकाश ने आगे बताया कि क्रिश्चियनगंज थाना प्रभारी अरविंद चारण सूचना के बाद एक महिला कांस्टेबल के साथ पोस्ट करने वाली महिला के घर पहुंचे. वहां उन्होंने महिला से पूछताछ की, तो उसने गृह क्लेश से परेशान होने की बात कही. इस पर महिला की सही तरीके से काउंसलिंग की गई. साथ ही महिला को पाबंद किया गया कि वो आगे ऐसी कोई हरकत नहीं करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.