मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रेन की यात्रा क्यों करने लगे नागराज! अब जबलपुर के पास जन शताब्दी में सांप

जबलपुर से निकलने वाली ट्रेन में एक बार फिर सांप निकला. इस जिले से जाने वाली ट्रेन में सांप निकलने का यह तीसरा मामला है.

snake found Jan Shatabdi
जबलपुर के पास जनशताब्दी में निकला सांप (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 21, 2024, 2:12 PM IST

Updated : Nov 21, 2024, 7:58 PM IST

जबलपुर :जबलपुर के आसपास एक बार फिर ट्रेन में सांप निकला. इस बार मामला जनशताब्दी एक्सप्रेस का है. जनशताब्दी एक्सप्रेस भोपाल से जबलपुर के लिए आ रही थी. इसी बीच नरसिंहपुर के पास ट्रेन की एक बोगी में सांप नजर आया. सांप को देखकर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. तुरंत यात्रियों को दूसरी बोगी में शिफ्ट करना पड़ा. वहीं, रेलवे ने अब इस मामले को सामान्य घटना न मानते हुए साजिश से जोड़कर देखना शुरू किया है और यार्ड की सुरक्षा बढ़ाई जाने की बात कही है.

भोपाल से जबलपुर जनशताब्दी ट्रेन में अफरातफरी

जबलपुर में जनशताब्दी ट्रेन के एसी कोच में सांप नजर आया. बुधवार को जनशताब्दी एक्सप्रेस भोपाल से जबलपुर के लिए आ रही थी. जब ट्रेन नरसिंहपुर के पास पहुंची तो एसी कोच में पैसेंजर्स ने देखा कि ऊपर जिस रैक में उन्होंने अपने बैग रखे, उसके ठीक नीचे कुछ लटकता दिख रहा है. जब लोगों ने गौर से देखा तो उन्हें समझ में आया कि यह सांप है. सांप की बात सुनते ही अफरातफरी मच गई और लोग उठकर अपनी सीटों से भागने लगे. इसी बीच किसी पैसेंजर ने इसका वीडियो बना लिया.

जबलपुर में एक बार फिर सांप निकला (ETV BHARAT)

ट्रेनों में क्यों लगातार निकल रहे सांप

ट्रेन थोड़ी देर के लिए रोकी गई और यात्रियों को दूसरी बोगी में शिफ्ट किया गया. बता दें कि 2 दिन पहले ही जबलपुर से अंबिकापुर जाने वाली रेलगाड़ी में भी सांप निकला था. इसके पहले भी बारिश के मौसम में रेलगाड़ी के डिब्बे में सांप निकला था. जबलपुर पश्चिम मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव का कहना है "बीते कुछ दिनों में ऐसी घटनाएं लगातार ज्यादा सामने आ रही हैं. संभावना यह है कि ट्रेनें यार्ड में खड़ी रहती हैं और यार्ड के चारों तरफ झाड़ियां होने की वजह से ट्रेन में सांप घुस सकता है, लेकिन लगातार ऐसी घटनाएं सामने आने से किसी साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता.'

जबलपुर मुंबई गरीब रथ में भी लटकता दिखा था सांप

बता दें इससे पहले 23 सिंतबर को भी ट्रेन में सांप निकलने की खबर सामने आ चुकी है. जबलपुर मुंबई गरीब रथ के एसी कोच में करीब 5 फीट लंबा धामन प्रजाति का सांप लटकता दिखा था. जब यात्रियों की नजर सांप पर पड़ी तो लोगों में हड़कंप मच गया था. सूचना मिलने के बाद रेलवे सुरक्षाकर्मी और रेलवे पुलिस ने सांप को तलाशा, लेकिन जब वह नहीं मिला तो यात्रियों को दूसरी बोगी में शिफ्ट किया था.

Last Updated : Nov 21, 2024, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details