झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधानसभा का विशेष सत्र: बालू की कमी को लेकर धरने पर बैठे विधायक, सीजीएल परीक्षा रद्द करने की मांग

झारखंड विधानसभा सत्र के अंतिम दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष बालू की कमी और सीजीएल परीक्षा रद्द की मांग पर एक-दूसरे से भिड़ते नजर आए.

JSSC CGL exam
धरने पर बैठे विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 6 hours ago

Updated : 2 hours ago

रांची: झारखंड विधानसभा सत्र के चौथे और अंतिम दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले सीजीएल परीक्षा रद्द करने और राज्य में बालू की कमी का मुद्दा छाया रहा. बालू की कमी और चल रही कालाबाजारी के विरोध में भाजपा विधायक कुशवाहा शशि भूषण मेहता विधानसभा परिसर में धरने पर बैठ गए. धरने पर बैठे शशि भूषण मेहता ने पलामू में एक सप्ताह के अंदर बालू की कीमत में अप्रत्याशित वृद्धि पर चिंता जताई और मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग की.

वहीं भाजपा के विधायक अमित यादव ने सीजीएल अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज का विरोध करते हुए सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. भाजपा विधायक राज सिन्हा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से राज्यपाल के अभिभाषण के जरिए सरकार ने लंबी-चौड़ी बातें कीं, लेकिन उसमें रोजगार और बालू जैसी बुनियादी चीजों पर कोई चर्चा नहीं होना बेहद दुखद बात है. सदन में हम बालू पर सरकार को आईना दिखाएंगे. युवाओं को रोजगार देने के बदले लाठियां मिल रही हैं

नेताओं के बयान (ईटीवी भारत)

आजसू विधायक निर्मल महतो ने कहा कि बालू को फ्री किया जाना चाहिए नहीं तो कालाबाजारी चरम पर होगी और जिस तरह से प्रति ट्रैक्टर पैसे की वसूली हो रही है, उससे आम लोग परेशान हैं.

विपक्ष के आरोपों पर बचाव में उतरी सत्ता पक्ष

विपक्ष के आरोपों पर सत्ता पक्षम बचाव में उतरी नजर आयी. सीजीएल परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर चल रहे छात्रों के आंदोलन पर मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी सबको है लेकिन अगर इससे दूसरों को परेशानी होती है तो कानून अपना काम करेगा, अगर छात्र सही मंच पर अपनी समस्या का समाधान करवाने का काम करेंगे तो जरूर होगा.

उन्होंने कहा कि अगर छात्रों के पास इस परीक्षा से जुड़ा कोई सबूत है तो वे सरकार के सामने जरूर लाएं, लेकिन जिस तरह से जेएसएससी में ब्लैंक सीडी दी गई है, उससे कुछ नहीं होगा. इसके बावजूद अगर आप भाजपा या कुछ लोगों के इशारे पर काम करते हैं तो करते रहिए. झामुमो विधायक अमित महतो का कहना है कि सरकार पूरी ईमानदारी से काम कर रही है और विकास का काम जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें:

झामुमो केंद्रीय समिति की बैठक में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन, कार्यकर्ताओं को दिया ये संदेश

JSSC CGL Exam: लाठीचार्ज के विरोध में राजधानी की सड़कों पर उतरे छात्र, निकाला कैंडल मार्च

विधानसभा चुनाव के बाद अब नगर निकाय चुनाव की तैयारी में जुटा राजद, जिला अध्यक्षों को दिए गए कई निर्देश

Last Updated : 2 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details