पाकुड़ के शिव शीतला मंदिर में चोरी मामले का खुलासा नहीं होने से लोगों में आक्रोश, लापरवाही के आरोप में जवान सस्पेंड - PEOPLE ANGRY OVER THEFT
मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी पाकुड़ पुलिस की पकड़ से दूर हैं और पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ लोगों में नाराजगी है.
Published : Dec 12, 2024, 4:59 PM IST
पाकुड़:जिला मुख्यालय स्थित प्रसिद्ध शिव शीतला मंदिर में हुई चोरी मामले का पाकुड़ पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर सकी है. इसे लेकर मंदिर कमेटी सहित स्थानीय लोगों में आक्रोश है. पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ मंदिर कमेटी और हिन्दू संगठनों से जुड़े लोग गोलबंद हो रहे हैं और आंदोलन की रणनीति बनाने में जुट गए हैं.
इसे लेकर गुरुवार को शिव शीतला मंदिर कमेटी के दर्जनों सदस्यों ने पाकुड़ एसपी प्रभात कुमार से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है. मंदिर कमेटी के सदस्यों ने जल्द चोर गिरोह में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने और चोरी किए गए सामानों को बरामद करने की मांग की है.
हालांकि, पाकुड़ एसपी ने मंदिर कमेटी के सदस्यों से कहा कि मामले में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. कांड में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द इस मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.
एसपी प्रभात कुमार ने मंदिर कमेटी के सदस्यों को पुलिस को सहयोग करने की भी अपील की है. एसपी ने बताया कि इस मामले में पुलिस की एक टीम काम कर रही है और हमलोग काफी करीब पहुंच गए हैं. उन्होंने कमेटी के सदस्यों को जल्द मामले का उद्भेदन करने का आश्वासन दिया है. एसपी ने कहा कि घटना के दिन टीओपी में तैनात पुलिस पदाधिकारी छुट्टी में थे और लापरवाही के आरोप में जवान को निलंबित कर दिया गया है.
पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक चोरी की घटना के बाद मामले की जांच कर एसपी प्रभात कुमार को यह रिपोर्ट दी गई थी कि शिव शीतला मंदिर परिसर स्थित टाउन आउटपोस्ट में जवान सूर्यनारायण यादव की रात्रि ड्यूटी थी, लेकिन जवान ड्यूटी करने के बजाय सो रहे थे और चोरों ने मंदिर में चोरी की घटना को बेखौफ अंजाम दिया. रिपोर्ट मिलने के बाद एसपी ने लापरवाही के आरोप में जवान को निलंबित कर दिया है.
ये भी पढ़ें-
पाकुड़ के शिव शीतला मंदिर में चोरी, लाखों के आभूषण ले भागे चोर
पाकुड़ के दुर्गा मंदिर से लाखों के आभूषण चोरी, दान पेटी से दान राशि भी ले भागे चोर
पाकुड़ के नित्य काली और जटाधारी मंदिर में लाखों की चोरी, लोगों में आक्रोश