पटना : बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले 13 वर्ष के वैभव सूर्यवंशी आईपीएल की किसी टीम से जुड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. वैभव को आईपीएल की मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ 10 लाख रूपये में खरीदा था.
वैभव सूर्यवंशी ने 'आईएएनएस' से बातचीत के दौरान बताया कि काफी अच्छा लग रहा है कि आईपीएल में मेरा सिलेक्शन हुआ है. यहां तक पहुंचने का श्रेय वैभव अपने माता-पिता और कोच को देते हैं. वैभव बीसीए (बिहार क्रिकेट एसोसिएशन) के सहयोग की भी सराहना करते हैं.
#WATCH | Patna | Youngest IPL Player Vaibhav Suryavanshi says, “I want to thank Bihar Cricket Association and Rakesh Kumar Tiwari sir for supporting me. More than being selected for the IPL, I am happy that I will get a chance to play under Rahul Dravid…. I want to play well,… pic.twitter.com/s1BIoW3bH3
— ANI (@ANI) December 12, 2024
आईपीएल में अपने प्रदर्शन को लेकर वैभव ने कहा कि मैच की पिच के अनुसार प्रदर्शन डिपेंड करता है. राजस्थान रॉयल के कोच राहुल द्रविड़ हैं इसको लेकर वैभव काफी खुश हैं, उन्होंने कहा कि मुझे राहुल सर से बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा. आईपीएल के बाद मेरा सपना इंडियन टीम के लिए खेलना है.
𝙏𝙖𝙡𝙚𝙣𝙩 𝙢𝙚𝙚𝙩𝙨 𝙤𝙥𝙥𝙤𝙧𝙩𝙪𝙣𝙞𝙩𝙮 𝙞𝙣𝙙𝙚𝙚𝙙 🤗
— IndianPremierLeague (@IPL) November 25, 2024
13-year old Vaibhav Suryavanshi becomes the youngest player ever to be sold at the #TATAIPLAuction 👏 🔝
Congratulations to the young𝙨𝙩𝙖𝙧, now joins Rajasthan Royals 🥳#TATAIPL | @rajasthanroyals | #RR pic.twitter.com/DT4v8AHWJT
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने वैभव को आईपीएल में चुने जाने पर कहा कि इसके लिए वैभव बधाई का पात्र है. वैभव को देखकर बिहार के अन्य खिलाड़ियों को भी मोटिवेशन मिलता है. वैभव को देखकर अन्य खिलाड़ी भी इसी स्तर के निकलेंगे और हमारी यह चाहत है कि आने वाले दिनों में टीम इंडिया में अधिक से अधिक बिहार के खिलाड़ियों की भागीदारी हो. बीसीए में जो भी होनहार खिलाड़ी है हम उसपर नजर बनाए हुए हैं.
स्टेडियम की कमी पर राकेश तिवारी ने कहा कि एक समय था जब बिहार में स्टेडियम की कमी थी लेकिन अब मोइनुल हक स्टेडियम बीसीए को दे दिया गया है. साथ ही राजगीर में भी एक स्टेडियम तैयार है.