ETV Bharat / entertainment

Coolie: रजनीकांत की फैंस को धांसू बर्थडे ट्रीट, Chikitu की कूल वाइब के साथ 'थलाइवा' ने सेलिब्रेट किया जन्मदिन

रजनीकांत ने अपकमिंग फिल्म कुली से 'चिकिटू' सॉन्ग का प्रोमो रिलीज कर फैंस को जबरदस्त ट्रीट दी है.

Rajinikanth Coolie Chikitu Song Promo
रजनीकांत कुली चिकिटू सॉन्ग प्रोमो (Song Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 2 hours ago

Updated : 1 hours ago

हैदराबाद: रजनीकांत का आज 12 दिसंबर को अपना 74 वां बर्थडे से सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनके बर्थडे के मौके पर फैंस उनसे सरप्राइज की उम्मीद कर रहे थे. जिसे पूरा करते हुए उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म कुली से कूल वाइब दे रहे सॉन्ग चिकिटू का प्रोमो रिलीज कर दिया है. कुली सुपरस्टार के लिए एक और खास फिल्म है. यह एक एक्शन-थ्रिलर है जिसमें रजनीकांत के साथ नागार्जुन, उपेन्द्र, सौबिन शाहिद, श्रुति हासन और सत्यरण समेत शानदार स्टार कास्ट शामिल है. मेकर्स ने अभी तक फिल्म की ऑफिशियल रिलीज की डेट अनाउंस नहीं की है. लेकिन 2025 में फिल्म के रिलीज होने की संभावना है.

'थलाइवा' ने फैंस को दी बर्थडे ट्रीट

मेकर्स ने रजनीकांत के बर्थडे को और भी ज्यादा खास बनाने का फैसला किया और इसी के चलते मेकर्स ने फिल्म से नए गाने चिकिटू का प्रोमो रिलीज कर फैंस को खुश कर दिया. गाने का प्रोमो रिलीज करते हुए मेकर्स ने कैप्शन लिखा, 'साउंड अह येथू, देवा वरार, सेलिब्रेट सुपरस्टार, कुली की चिकिटू वाइब के साथ सुपरस्टार रजनीकांत का बर्थडे सेलिब्रेशन.

'कुली' रजनीकांत की 171वीं फिल्म

लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित, कुली पहले से ही मोस्ट अवेटेड फिल्म के रूप में चर्चित है. फिल्म की शूटिंग फिलहाल जयपुर में हो रही है जहां रजनीकांत के साथ आमिर खान भी पहुंचे हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान का कुली में कैमियो है. कुली की की जर्नी सितंबर 2023 में शुरू हुई थी, जब इसे पहली बार वर्किंग टाइटल थलाइवर 171 के साथ अनाउंस किया गया था. अप्रैल 2024 में प्रोडक्शन शुरू होने से कुछ समय पहले इसे आधिकारिक तौर पर कुली नाम दिया गया था.

कुली की शूटिंग हैदराबाद में पहले शेड्यूल के साथ शुरू हुई, उसके बाद विशाखापत्तनम में दूसरा शेड्यूल और अब टीम जयपुर में शूटिंग कर रही है. फैंस 2025 में रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें इसमें म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर देंगे और फिलोमिन राज एडिटिंग का काम संभालेंगे.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: रजनीकांत का आज 12 दिसंबर को अपना 74 वां बर्थडे से सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनके बर्थडे के मौके पर फैंस उनसे सरप्राइज की उम्मीद कर रहे थे. जिसे पूरा करते हुए उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म कुली से कूल वाइब दे रहे सॉन्ग चिकिटू का प्रोमो रिलीज कर दिया है. कुली सुपरस्टार के लिए एक और खास फिल्म है. यह एक एक्शन-थ्रिलर है जिसमें रजनीकांत के साथ नागार्जुन, उपेन्द्र, सौबिन शाहिद, श्रुति हासन और सत्यरण समेत शानदार स्टार कास्ट शामिल है. मेकर्स ने अभी तक फिल्म की ऑफिशियल रिलीज की डेट अनाउंस नहीं की है. लेकिन 2025 में फिल्म के रिलीज होने की संभावना है.

'थलाइवा' ने फैंस को दी बर्थडे ट्रीट

मेकर्स ने रजनीकांत के बर्थडे को और भी ज्यादा खास बनाने का फैसला किया और इसी के चलते मेकर्स ने फिल्म से नए गाने चिकिटू का प्रोमो रिलीज कर फैंस को खुश कर दिया. गाने का प्रोमो रिलीज करते हुए मेकर्स ने कैप्शन लिखा, 'साउंड अह येथू, देवा वरार, सेलिब्रेट सुपरस्टार, कुली की चिकिटू वाइब के साथ सुपरस्टार रजनीकांत का बर्थडे सेलिब्रेशन.

'कुली' रजनीकांत की 171वीं फिल्म

लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित, कुली पहले से ही मोस्ट अवेटेड फिल्म के रूप में चर्चित है. फिल्म की शूटिंग फिलहाल जयपुर में हो रही है जहां रजनीकांत के साथ आमिर खान भी पहुंचे हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान का कुली में कैमियो है. कुली की की जर्नी सितंबर 2023 में शुरू हुई थी, जब इसे पहली बार वर्किंग टाइटल थलाइवर 171 के साथ अनाउंस किया गया था. अप्रैल 2024 में प्रोडक्शन शुरू होने से कुछ समय पहले इसे आधिकारिक तौर पर कुली नाम दिया गया था.

कुली की शूटिंग हैदराबाद में पहले शेड्यूल के साथ शुरू हुई, उसके बाद विशाखापत्तनम में दूसरा शेड्यूल और अब टीम जयपुर में शूटिंग कर रही है. फैंस 2025 में रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें इसमें म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर देंगे और फिलोमिन राज एडिटिंग का काम संभालेंगे.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : 1 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.