ETV Bharat / bharat

भाजपा और कांग्रेस ने लोकसभा सदस्यों के लिए जारी किया व्हिप, दो दिन सदन में मौजूद रहने को कहा - DEBATE ON CONSTITUTION

लोकसभा में संविधान पर चर्चा को देखते हुए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अपने सदस्यों को व्हिप जारी किया है.

Parliament building
संसद भवन (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 12, 2024, 6:20 PM IST

नई दिल्ली : लोकसभा में संविधान पर प्रस्तावित चर्चा को देखते हुए भाजपा और कांग्रेस ने व्हिप जारी करते हुए 13 व 14 दिसंबर को सदन ने अपने सभी सदस्यों से उपस्थित रहने के लिए कहा है. पार्टियों ने इसके लिए सदन में दोनों ही दिन मौजूद रहने के लिए कहा है.

भाजपा के आधिकारिक बयान में कहा है, "लोकसभा के सभी भाजपा सदस्यों से कहा गया है कि भारत के संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर 13 दिसंबर और 14 दिसंबर को लोकसभा में चर्चा की जाएगी. इसलिए, लोकसभा में भाजपा के सभी सदस्यों से अनुरोध है कि वे दोनों दिन यानी 13 दिसंबर और 14 दिसंबर को सदन में उपस्थित रहें और सरकार के रुख का समर्थन करें.

इस संबंध में लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के मुख्य सचेतक कोडिकुनिल सुरेश ने व्हिप जारी किया. उन्होंने कहा कि 13 और 14 दिसंबर को सदन में अहम मुद्दे पर चर्चा होनी है, इसको देखते हुए उन्होंने सभी सदस्यों से कहा है कि वे दोनों दिन सुबह 11 बजे से कार्यवाही स्थगित होने तक सदन में उपस्थित रहें.

सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 दिसंबर को लोकसभा में भारत के संविधान की 75 वीं वर्षगांठ पर बहस का जवाब देंगे. सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्री अमित शाह 16 दिसंबर को राज्यसभा में बहस की शुरुआत करेंगे. बता दें कि लोकसभा में 13 व 14 दिसंबर तथा राज्यसभा में 16 व 17 दिसंबर को संविधान पर चर्चा को लेकर सरकार ने अपनी सहमति जताई है.

गौरतलब है कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्षी दलों के द्वारा संविधान को अंगीकार किए जाने की 75वीं वर्षगांठ पर दोनों सदनों में चर्चा की मांग की गई थी. फलस्वरूप सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच इसको लेकर सहमति हो जाने के बाद संसद में जारी गतिरोध पर विराम लगा था.

ये भी पढ़ें - क्या हैं 'वन नेशन, वन इलेक्शन' के ड्राफ्ट में शामिल प्रस्ताव? जिन्हें पीएम मोदी की कैबिनेट ने दी मंजूरी

नई दिल्ली : लोकसभा में संविधान पर प्रस्तावित चर्चा को देखते हुए भाजपा और कांग्रेस ने व्हिप जारी करते हुए 13 व 14 दिसंबर को सदन ने अपने सभी सदस्यों से उपस्थित रहने के लिए कहा है. पार्टियों ने इसके लिए सदन में दोनों ही दिन मौजूद रहने के लिए कहा है.

भाजपा के आधिकारिक बयान में कहा है, "लोकसभा के सभी भाजपा सदस्यों से कहा गया है कि भारत के संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर 13 दिसंबर और 14 दिसंबर को लोकसभा में चर्चा की जाएगी. इसलिए, लोकसभा में भाजपा के सभी सदस्यों से अनुरोध है कि वे दोनों दिन यानी 13 दिसंबर और 14 दिसंबर को सदन में उपस्थित रहें और सरकार के रुख का समर्थन करें.

इस संबंध में लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के मुख्य सचेतक कोडिकुनिल सुरेश ने व्हिप जारी किया. उन्होंने कहा कि 13 और 14 दिसंबर को सदन में अहम मुद्दे पर चर्चा होनी है, इसको देखते हुए उन्होंने सभी सदस्यों से कहा है कि वे दोनों दिन सुबह 11 बजे से कार्यवाही स्थगित होने तक सदन में उपस्थित रहें.

सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 दिसंबर को लोकसभा में भारत के संविधान की 75 वीं वर्षगांठ पर बहस का जवाब देंगे. सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्री अमित शाह 16 दिसंबर को राज्यसभा में बहस की शुरुआत करेंगे. बता दें कि लोकसभा में 13 व 14 दिसंबर तथा राज्यसभा में 16 व 17 दिसंबर को संविधान पर चर्चा को लेकर सरकार ने अपनी सहमति जताई है.

गौरतलब है कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्षी दलों के द्वारा संविधान को अंगीकार किए जाने की 75वीं वर्षगांठ पर दोनों सदनों में चर्चा की मांग की गई थी. फलस्वरूप सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच इसको लेकर सहमति हो जाने के बाद संसद में जारी गतिरोध पर विराम लगा था.

ये भी पढ़ें - क्या हैं 'वन नेशन, वन इलेक्शन' के ड्राफ्ट में शामिल प्रस्ताव? जिन्हें पीएम मोदी की कैबिनेट ने दी मंजूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.