बूंदी.राजस्थान में अब अब तैराकी का शौक रखने वालों और स्पोर्ट से जुड़े खिलाड़ियों को बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी. बूंदी के लोगों की स्विमिंग पूल की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी होने जा रही है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बूंदी खेल संकुल में बने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के तरणताल का लोकार्पण करेंगे.
बूंदी में लम्बे समय से खेल सुविधाओं के विकास की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. इसको देखते हुए स्पीकर बिरला ने 20 करोड़ रूपए की लागत से खेल संकुल के पुनर्विकास कार्य को स्वीकृति दिलवाई थी. इसके पहले चरण में 7 करोड़ रूपए की लागत से सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण किया गया था, जिसका पिछला साल स्पीकर बिरला ने लोकार्पण किया था. अब दूसरे चरण में अन्तरराष्ट्रीय स्तर के स्वीमिंग पूल का निर्माण का काम भी पूरा हो गया है. 25 गुणा 50 वर्ग फीट के इस स्वीमिंग पूल के निर्माण पर करीब 5 करोड़ रूपए का खर्च आया है. लोक सभा अध्यक्ष बिरला बूंदी खेल संकुल में आयोजित कार्यक्रम में इसका लोकार्पण करेंगे.