राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी को स्पीकर ओम बिरला आज देंगे अन्तरराष्ट्रीय स्तर के स्विमिंग पूल की सौगात - International level swimming pool

लोकसभा चुनाव से पहले बूंदी के नागरिकों की स्विमिंग पूल की बरसों पुरानी मांग पूरी होने जा रही है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला रविवार को बूंदी खेल संकुल में बने अंतरराष्ट्रीय स्तर के तरणताल का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद लबान में कोटा-बूंदी के 54 तालाबों के जीर्णोद्धार कार्य का भी शिलान्यास करेंगे.

स्पीकर ओम बिरला
स्पीकर ओम बिरला

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 10, 2024, 10:29 AM IST

बूंदी.राजस्थान में अब अब तैराकी का शौक रखने वालों और स्पोर्ट से जुड़े खिलाड़ियों को बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी. बूंदी के लोगों की स्विमिंग पूल की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी होने जा रही है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बूंदी खेल संकुल में बने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के तरणताल का लोकार्पण करेंगे.

बूंदी में लम्बे समय से खेल सुविधाओं के विकास की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. इसको देखते हुए स्पीकर बिरला ने 20 करोड़ रूपए की लागत से खेल संकुल के पुनर्विकास कार्य को स्वीकृति दिलवाई थी. इसके पहले चरण में 7 करोड़ रूपए की लागत से सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण किया गया था, जिसका पिछला साल स्पीकर बिरला ने लोकार्पण किया था. अब दूसरे चरण में अन्तरराष्ट्रीय स्तर के स्वीमिंग पूल का निर्माण का काम भी पूरा हो गया है. 25 गुणा 50 वर्ग फीट के इस स्वीमिंग पूल के निर्माण पर करीब 5 करोड़ रूपए का खर्च आया है. लोक सभा अध्यक्ष बिरला बूंदी खेल संकुल में आयोजित कार्यक्रम में इसका लोकार्पण करेंगे.

पढ़ें: स्पीकर बिरला ने मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, टिकट खरीदकर किया सफर, यात्रियों के साथ ली सेल्फी

लबान में 54 तालाबों के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे शिलान्यास : इसके बाद स्पीकर बिरला लबान जाएंगे. वहां सीएडी मैदान में कोटा-बूंदी के 54 तालाबों का 62 करोड़ से अधिक की राशि से होने वाले जीर्णोद्धार कार्य का भी शिलान्यास करेंगे. केंद्र सरकार की आरआरआर योजना के तहत स्वीकृत इस कार्य में बूंदी के 16 तालाबों का 18.95 करोड़ जबकि, कोटा के 38 तालाबों का 43.42 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details