गणेश चतुर्थी 2024 (Video- ETV Bharat) रामनगर: आज गणेश चतुर्थी है. आज से गणेश महोत्सव की शुरुआत हो गई है. घरों में और मंदिरों में गणपति जी आज विराजमान हो चुके हैं. लोगों ने मंदिरों में और घरों में गणपति महाराज को विराजमान करने वाले स्थान पर सुंदर-सुंदर झांकियां बनाई हैं. घरों में भी गणेश भगवान की स्थापना इन सुंदर झांकियां के बीच की गई है.
आज है गणेश चतुर्थी: आज रामनगर में भी पूरे हर्षोल्लास के साथ गणपति महाराज विराजमान हो चुके हैं. विगत 10 वर्षों से गणपति महाराज को अपने घर में विराजमान करने वाले अशोक गुप्ता कहते हैं कि आज पूरे हर्षोल्लास के साथ भक्तिमय वातावरण के बीच गणपति जी महाराज को उन्होंने अपने घर में विराजमान किया है. उन्होंने कहा कि अब लगातार 10 दिनों तक भगवान श्री गणेश जी को भोग लगाया जाएगा. उनके प्रिय व्यंजनों और मिठाइयों के साथ अलग-अलग समय में अलग-अलग भोग लगाये जाते हैं.
आज से गणपति महोत्सव शुरू: अशोक गुप्ता ने बताया कि वह 5 दिन बाद गणपति प्रतिमा का विसर्जन करेंगे. साथ ही अशोक गुप्ता ने कहा कि कुछ लोग 5 दिन में और कुछ लोग 10 दिन में भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन करते हैं. उन्होंने कहा कि अब लगातार घरों में मंदिरों में जिस स्थान पर गणपति जी महाराज को विराजमान किया है उस स्थान में 10 दिनों तक भजन कीर्तन होंगे. इसमें गणपति जी महाराज का स्मरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनका पूरा परिवार हर्षोल्लास के साथ यह पर्व मनाता है.
धार्मिक आयोजनों के लिए जाना जाता है रामनगर: गौरतलब है कि उत्तराखंड का रामनगर धार्मिक आयोजन के लिए जाना जाता है. यहां रामलीला का भी बेहतरीन मंचन होता है. अभी जन्माष्टमी पर यहां बर्फ से अमरनाथ जी की गुफा और शिवलिंग बनाया गया था. शिवलिंग वाली गुफा में वैष्णो देवी मंदिर भी बनाया गया था. अब गणेश महोत्सव पर गणपति प्रतिमाओं की स्थापना से रामनगर में त्यौहार का माहौल है.
ये भी पढ़ें: