इंदौर: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय छात्रों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए परीक्षा से जुड़ी एक व्यवस्था में बड़ा परिवर्तन करने जा रहा है. डीएवीवी परीक्षा प्रक्रिया के बेहद महत्वपूर्ण कार्यों में से एक मूल्यांकन कार्य को ऑनलाइन करने की तैयारी कर रहा है. व्यवस्था में बदलाव को लेकर डीएवीवी में प्रोफेसर अधिकारी कर्मचारियों की ट्रेनिंग भी हुई है. यह प्रक्रिया पायलेट प्रोजेक्ट के तहत की जाएगी.
आंस शीट्स का ऑनलाइन होगा मूल्यांकन
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के मूल्यांकन और परिणाम को लेकर कई बार परेशानी की स्तिथियां छात्रों के सामने निर्मित होती हैं. मूल्यांकन कार्य में देरी के कारण परिणामों में भी देरी होती है. इसी को देखते हुए अब विश्वविद्यालय ने पहली बार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन ऑनलाइन करने का निर्णय लिया है. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर बीसीए फर्स्ट ईयर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन ऑनलाइन होगा.
शिक्षकों से माध्यम से लिए जा रहे हैं फीडबैक
विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षाओं के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर अक्सर शिकायतें मिलती हैं. इससे निपटने के लिए डीएवीवी ऑनलाइन मूल्यांकन पर विचार कर रहा है. विश्वविद्यालय इसके लिए अलग-अलग सॉफ्टवेयर कंपनियों के माध्यम से तैयारी भी कर रहा है. जल्द ही इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा. ट्रेनिंग के दौरान शिक्षकों को आने वाली समस्या का निराकरण भी शुरुआत से पूर्व किया जाएगा.
व्यावसायिक पाठ्यक्रमों से होगी शुरुआत