भोपाल : मध्यप्रदेश कांग्रेस 16 दिसंबर को विधानसभा का घेराव कर 'हिसाब दो जवाब दो' आंदोलन करने जा रही है. इस आंदोलन के बाद कांग्रेस गांव स्तर तक सरकार की नीतियां के खिलाफ जनजागरूकता अभियान चलाएगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए मोहन सरकार से एक साल का हिसाब मांगा है. बता दें कि 13 दिसंबर को बीजेपी सरकार को एक साल हो जाएगा.
जीतू पटवारी बोले- भ्रष्टाचार, दुष्कर्म, कर्ज और वादाखिलाफी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया "देश में किसी भी सरकार ने पिछले 11 महीने में इतना कर्ज नहीं लिया, जितना मध्यप्रदेश सरकार ले चुकी है. प्रदेश सरकार 11 माह में 30 बार कर्ज ले चुकी है. हर माह औसतन 3 हजार से 5 हजार करोड़ का कर्ज लिया गया. पिछले 11 माह में सरकार 40,536 हजार करोड़ का कर्ज ले चुकी है. घंटे के हिसाब से देखें तो 120 करोड़ रुपए का कर्ज हर घंटे लिया जा रहा है." पटवारी ने कहा कि पिछले एक साल में मध्यप्रदेश में बेटियों से दुष्कर्म के आंकड़े शर्मनाक हैं. एक साल के अंदर यही सब देखा जनता ने. माफिया राज को सरकार पर हावी होते देखा. ड्रग्स माफिया उद्योग पनपते देखा. करप्शन की लूट के लिए बीजेपी नेताओं के बीच जूतमपैजार करते हुए भी देखा.
झूठ बोलने और कर्ज लेने में इस सरकार का जवाब नहीं
जीतू पटवारी ने कहा "बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में लाड़ली बहनों को 3 हजार रुपए दिए जाने का वादा किया था, लेकिन मुख्यमंत्री भाषण मे जरूर 3 से 5 हजार करने की बात करते हैं. लेकिन एक साल में इसमें बढोत्तरी नहीं की गई. झूठ बोलने और कर्ज लेने में मोहन यादव शिवराज सिंह से दो कदम आगे हैं."
- जीतू पटवारी ने दी मोहन यादव को चुनौती, विजयपुर की जीत के बाद इस सीट पर खुला चैलेंज
- भाजपा के पूर्व विधायक से मारपीट, कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगे आरोप तो पटवारी कूदे मैदान में
आखिर कहां गया निवेश? कहां लगी फैक्ट्रियां?
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया "पिछले 20-22 सालों में प्रदेश में कई इन्वेस्टर्स मीट हुई. सरकार कहती है कि एक लाख करोड, 2 लाख करोड़ का निवेश आया. आखिर कहां गया वह निवेश? कहां लगी फैक्ट्रियां? अगर प्रदेश का आर्थिक विकास हुआ होता तो प्रदेश सरकार को बार-बार कर्ज की जरूरत नहीं पड़ती." सिंघार ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव विदेश यात्रा पर गए तो उन्हें वहां डायनासोर के अंडे अच्छे लगे. इसके पहले शिवराज अमेरिका गए थे तो उन्हें वहां की सड़कें अच्छी लगी थीं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव मैक्सिको, ब्राजील, चीन, अमेरिका जाते तो किसानों के आंसू पोंछ जाते, क्योंकि वहां से ही हम खाद का आयात करते आए हैं.