ETV Bharat / state

भगवान महाकाल की शरण में सोनू सूद, फिल्म फतेह के लिए बाबा से मांगा आशीर्वाद

अभिनेता सोनू सूद सोमवार को महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन पहुंचे. अभिनेता ने अपनी आने वाली फिल्म फतेह के लिए बाबा से आशीर्वाद मांगा.

ACTOR SONU SOOD VISIT UJJAIN
भगवान महाकाल की शरण में सोनू सूद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 2 hours ago

उज्जैन: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद सोमवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर आए. अभिनेता ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'फतेह' की प्रमोशन के लिए उज्जैन को चुना है. मुंबई से सोनू सूद सीधे एमपी के मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर शहर पहुंचे. इसके बाद एक्टर महाकाल नगरी उज्जैन पहुंचे. यहां महाकालेश्वर मंदिर में पहुंचकर गर्भ गृह की चौखट से बाबा महाकाल का अभिषेक-पूजन कर आशीर्वाद लिया. साथ ही फिल्म 'फतेह' की सफलता का भी बाबा से आशीर्वाद लिया. इस दौरान अभिनेता ने इंसानियत के तौर पर मदद करने की बात कही.

एक्टर सोनू सूद ने बाबा से मांगा आशीर्वाद

महाकाल मंदिर पहुंचे अभिनेता सोनू सूद ने गर्भ गृह की चौखट से बाबा महाकाल के दर्शन किए. मंदिर के पुजारियों ने पूजा कराई. इसके बाद एक्टर ने नंदी हॉल में बैठकर ध्यान लगाया. वहीं मंदिर समिति ने सोनू सूद को बाबा महाकाल की तस्वीर देकर उनका सम्मान किया. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि फतेह फिल्म की जब शुरुआत हुई थी, तो बाबा महाकाल के दर्शन से ही हुई थी.

फिल्म फतेह के लिए बाबा से मांगा आशीर्वाद (ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होगी. इससे पहले प्रमोशन के लिए हमने बाबा महाकाल की नगरी को चुना है. बाबा के दर्शन के बाद से प्रमोशन शुरू होगा. उन्होंने कहा कि बाबा से आशीर्वाद मांगा है कि 'फतेह' की फतेह जरूर हो.

BOLLYWOOD ACTOR SONU SOOD VISIT MP
बाबा महाकाल से प्रार्थना करते सोनू सूद (ETV Bharat)
SONU SOOD WORSHIP BABA MAHAKAL
महाकालेश्वर मंदिर में अभिनेता सोनू सूद (ETV Bharat)

इंसानियत के लिए करना चाहिए काम

एक्टर ने कहा कि जब कोरोना काल चल रहा था, बहुत सारे लोगों के साथ साइबर क्राइम की घटनाएं हुईं, उन्हें ठगी का शिकार बनाकर अकाउंट से पैसे निकाल लिए गए. उस दौरान हमने बहुत सारे लोगों की मदद की. उन्होंने बताया कि इसी सब्जेक्ट को उठाकर हमने यह फिल्म बनाई है. यह आम जनता की फिल्म है, लेकिन एक्शन फिल्म है. इसके साथ ही बांग्लादेश में हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार पर सोनू सूद ने कहा हमारा देश ऐसा है, जहां सभी के लिए जगह है. हमें अच्छे काम करते रहना चाहिए. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस धर्म या संप्रदाय से हैं. जब तक आप बिना पूछे इंसानियत के लिए काम करते रहेंगे, तो हमारा देश और इंसानियत हमेशा बरकार रहेगी.

उज्जैन: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद सोमवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर आए. अभिनेता ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'फतेह' की प्रमोशन के लिए उज्जैन को चुना है. मुंबई से सोनू सूद सीधे एमपी के मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर शहर पहुंचे. इसके बाद एक्टर महाकाल नगरी उज्जैन पहुंचे. यहां महाकालेश्वर मंदिर में पहुंचकर गर्भ गृह की चौखट से बाबा महाकाल का अभिषेक-पूजन कर आशीर्वाद लिया. साथ ही फिल्म 'फतेह' की सफलता का भी बाबा से आशीर्वाद लिया. इस दौरान अभिनेता ने इंसानियत के तौर पर मदद करने की बात कही.

एक्टर सोनू सूद ने बाबा से मांगा आशीर्वाद

महाकाल मंदिर पहुंचे अभिनेता सोनू सूद ने गर्भ गृह की चौखट से बाबा महाकाल के दर्शन किए. मंदिर के पुजारियों ने पूजा कराई. इसके बाद एक्टर ने नंदी हॉल में बैठकर ध्यान लगाया. वहीं मंदिर समिति ने सोनू सूद को बाबा महाकाल की तस्वीर देकर उनका सम्मान किया. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि फतेह फिल्म की जब शुरुआत हुई थी, तो बाबा महाकाल के दर्शन से ही हुई थी.

फिल्म फतेह के लिए बाबा से मांगा आशीर्वाद (ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होगी. इससे पहले प्रमोशन के लिए हमने बाबा महाकाल की नगरी को चुना है. बाबा के दर्शन के बाद से प्रमोशन शुरू होगा. उन्होंने कहा कि बाबा से आशीर्वाद मांगा है कि 'फतेह' की फतेह जरूर हो.

BOLLYWOOD ACTOR SONU SOOD VISIT MP
बाबा महाकाल से प्रार्थना करते सोनू सूद (ETV Bharat)
SONU SOOD WORSHIP BABA MAHAKAL
महाकालेश्वर मंदिर में अभिनेता सोनू सूद (ETV Bharat)

इंसानियत के लिए करना चाहिए काम

एक्टर ने कहा कि जब कोरोना काल चल रहा था, बहुत सारे लोगों के साथ साइबर क्राइम की घटनाएं हुईं, उन्हें ठगी का शिकार बनाकर अकाउंट से पैसे निकाल लिए गए. उस दौरान हमने बहुत सारे लोगों की मदद की. उन्होंने बताया कि इसी सब्जेक्ट को उठाकर हमने यह फिल्म बनाई है. यह आम जनता की फिल्म है, लेकिन एक्शन फिल्म है. इसके साथ ही बांग्लादेश में हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार पर सोनू सूद ने कहा हमारा देश ऐसा है, जहां सभी के लिए जगह है. हमें अच्छे काम करते रहना चाहिए. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस धर्म या संप्रदाय से हैं. जब तक आप बिना पूछे इंसानियत के लिए काम करते रहेंगे, तो हमारा देश और इंसानियत हमेशा बरकार रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.