इंदौर: बीएसएफ का 60 वां स्थापना दिवस इंदौर में बेहद खास अंदाज में मनाया गया. रविवार को यहां बीएसएफ कैंपस में जवानों ने 1000 पौधे रोपते हुए इस दिन को सेलिब्रेट किया. इस कार्यक्रम में बीएसएफ के कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थिति रहे, जिन्होंने पौधारोपण करने के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बारे में कई अहम जानकारियां दी. साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ की स्थापना 1 दिसबंर 1965 को हुई थी, तब से प्रत्येक वर्ष 1 दिसंबर को बीएसएफ का स्थापना दिवस मनाया जाता है.
बीएसएफ पर्यावरण सुरक्षा में बढ़चढ़ ले रहा भाग
पर्यावरण सुरक्षा के संकल्प को पूर्ण करते हुए भास्कर सिंह रावत महानिरीक्षक की अध्यक्षता में रेवती रेंज में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया. इस दौरान केन्द्रीय आयुध एवं युद्ध कौशल विद्यालय के कार्मिकों ने 1000 से अधिक पौधे लगाए. इस कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छता पखवाड़ा के उपलक्ष्य में स्वच्छता शपथ के साथ हुई. इस पौधारोपण में नए पौधे लगाने के साथ जुलाई महीने में रेवती रेंज क्षेत्र में लगाए गए पौधों के रखरखाव का कार्य बीएसएफ के कार्मिकों द्वारा बढ़चढ़ कर किया जा रहा है.
पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने दी बधाई
बीएसएफ का 60वां स्थापना दिवस देश भर में बड़े पैमाने पर मनाया. इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित देश के तमाम बड़े नेताओं ने रविवार को सोशल साइट एक्स पर पोस्ट लिखकर बीएसएफ के जवानों को शुभकामनाएं दी.
- पाक बॉर्डर पर पहरे के लिए 438 जवान तैयार, बीएसएफ कैंपस में हुई सलामी परेड
- इन हथियारों को देख दुश्मनों की भी कांपती है रूह, इंदौर में BSF ने लगाई प्रदर्शनी, जनता को दी जानकारी
कब से मनाया जा रहा बीएसएफ का स्थापना दिवस?
सीमा सुरक्षा बल का स्थापना दिवस 1 दिसंबर को मनाया जाता है, क्योंकि देश की सीमाओं की रक्षा करने और अंतरराष्ट्रीय अपराध से निपटने के लिए 1 दिसबंर 1965 में सीमा सुरक्षा बल की स्थापना 25 बटालियनों के साथ की गई थी. यह भारत सरकार के गृह मंत्रालय के आधीन कार्य करता है. बीएसएफ दुनिया की सबसे बड़ी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स है. वर्तमान में बीएसएफ की 192 बटालियन हैं, जो भारत की 6,386.36 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा की रक्षा करती है.