हैदराबाद: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा को जान से मारने की धमकी मिली है. इन कलाकारों को एक ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है. राजपाल यादव के ईमेल अकाउंट पर विष्णु नाम के एक व्यक्ति ने धमकी भरा मेल भेजा है, जिसमें चेतावनी दी गई कि शर्मा, उनके परिवार, उनके एसोसिएट और राजपाल यादव को मार दिया जाएगा.
14 दिसंबर, 2024 को भेजे गए इस ईमेल ने चिंताएं बढ़ा दी हैं. ईमेल एड्रेस don99284@gmail.com से राजपाल यादव की टीम के ईमेल अकाउंट teamrajpalyadav@gmail.com पर भेजा गया था.
इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए राजपाल यादव की पत्नी राधा राजपाल यादव ने मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में पुलिस शिकायत दर्ज कराई है. अंबोली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 351(3) के तहत मामला दर्ज किया है, जो नुकसान पहुंचाने की धमकी से संबंधित है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने अभी तक जिम्मेदार व्यक्ति की पहचान नहीं की है. बता दें कि कपिल शर्मा सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के एक फेमस पर्सनालिटी हैं.
आईएएनएस के मुताबिक, कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा की शिकायत पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद रेमो डिसूजा ने भी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस के अनुसार, धमकी भरा ईमेल पाकिस्तान से भेजा गया था.
ईमेल में लिखा है, 'हम आपकी हाल की एक्टिविटीज को मॉनिटर कर रहे हैं और हम एक सेंसिटिव मैटर के जरिए आपका ध्यान खींचना चाहते हैं. यह कोई पब्लिसिटी स्टंट या आपको परेशान करने की कोशिश नहीं है, हम आपसे आग्रह करते हैं कि इस संदेश को पूरी गंभीरता और गोपनीयता के साथ लें'. सेंडर ने 'बिष्णु' के रूप में साइन किए हैं.
हाल ही में मुंबई पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है क्योंकि शहर की कानून-व्यवस्था खास तौर पर राजनेता बाबा सिद्दीकी पर जानलेवा हमले, बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को मिली धमकियों और हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से किए गए हमले के बाद से डगमगाती हुई नजर आ रही है. इससे पहले, पिछले साल अक्टूबर में मुंबई के बांद्रा इलाके में बाबा सिद्दीकी की उनके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.