ETV Bharat / state

सतना जिले में एंबुलेंस के ड्राइवर करेंगे अस्पतालों में ड्रेसिंग, मरीजों की दुर्गति तय! - SATNA HEALTH DEPARTMENT

मध्यप्रदेश में लचर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लगातार सवाल खड़े होते हैं. सतना जिले में एक और अजीब मामला सामने आया है.

Satna Health Department
सतना जिले में एंबुलेंस के ड्राइवर करेंगे अस्पतालों में ड्रेसिंग (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 23, 2025, 10:10 AM IST

सतना: सतना जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कई बार सत्ता पक्ष के नेता सवाल उठा चुके हैं. अब सतना जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पत्र के अनुसार "अब एंबुलेंस के ड्राइवर अस्पतालों में ड्रेसिंग का काम भी करेंगे." हालांकि मामला गर्माया तो जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने इस पत्र को कर्मचारी की गलती बताते हुए लिपिकीय त्रुटि बताया.

एंबुलेंस चालकों के लिए जारी हुआ पत्र

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय से जारी आदश में लिखा है "सभी एंबुलेंस को तत्काल कार्यालय में खड़ी कर वाहन शाखा प्रभारी को अवगत कराएं. आवश्यकता पड़ने पर दूरभाष से वाहन चालक को सूचित करने पर तत्काल कार्यालय में उपस्थित होना होगा. बाकी समय में एंबुलेंस वाहन चालक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्रेसिंग का कार्य करेंगे." पत्र में लिखा गया है "एंबुलेंस चालक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों की ड्रेसिंग करेंगे."

Satna Health Department
सतना स्वास्थ्य विभाग ने मामला गर्माने पर पत्र में लिपिकीय त्रुटि बताई (ETV BHARAT)

मामला गर्माने पर पत्र में लिपिकीय त्रुटि बताई

पत्र वायरल होने के बाद लोगों का कहना है "वाहन चालक कैसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों की ड्रेसिंग कर पाएंगे. क्या इन्हें इसकी ट्रेनिंग दी गई है." ये पत्र जब सोशल मीडिया में सुर्खियां बना तो स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. इस मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एलके तिवारी का कहना है "ये क्लर्क ने गलती की है. उससे लिपिकीय त्रुटि हुई है."

वाहन शाखा प्रभारी को नोटिस जारी

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि पत्र का मकसद ये है कि एंबुलेंस चालक बीएमओ के निर्देश पर कार्य करेगा. लेकिन कार्यालय में पदस्थ वाहन शाखा प्रभारी अनिल पांडेय द्वारा यह टाइपिंग से गलती हुई है. यह लेटर अब निरस्त कर दिया गया है. वाहन शाखा प्रभारी आनंद पांडेय के खिलाफ नोटिस जारी किया है.

सतना: सतना जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कई बार सत्ता पक्ष के नेता सवाल उठा चुके हैं. अब सतना जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पत्र के अनुसार "अब एंबुलेंस के ड्राइवर अस्पतालों में ड्रेसिंग का काम भी करेंगे." हालांकि मामला गर्माया तो जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने इस पत्र को कर्मचारी की गलती बताते हुए लिपिकीय त्रुटि बताया.

एंबुलेंस चालकों के लिए जारी हुआ पत्र

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय से जारी आदश में लिखा है "सभी एंबुलेंस को तत्काल कार्यालय में खड़ी कर वाहन शाखा प्रभारी को अवगत कराएं. आवश्यकता पड़ने पर दूरभाष से वाहन चालक को सूचित करने पर तत्काल कार्यालय में उपस्थित होना होगा. बाकी समय में एंबुलेंस वाहन चालक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्रेसिंग का कार्य करेंगे." पत्र में लिखा गया है "एंबुलेंस चालक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों की ड्रेसिंग करेंगे."

Satna Health Department
सतना स्वास्थ्य विभाग ने मामला गर्माने पर पत्र में लिपिकीय त्रुटि बताई (ETV BHARAT)

मामला गर्माने पर पत्र में लिपिकीय त्रुटि बताई

पत्र वायरल होने के बाद लोगों का कहना है "वाहन चालक कैसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों की ड्रेसिंग कर पाएंगे. क्या इन्हें इसकी ट्रेनिंग दी गई है." ये पत्र जब सोशल मीडिया में सुर्खियां बना तो स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. इस मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एलके तिवारी का कहना है "ये क्लर्क ने गलती की है. उससे लिपिकीय त्रुटि हुई है."

वाहन शाखा प्रभारी को नोटिस जारी

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि पत्र का मकसद ये है कि एंबुलेंस चालक बीएमओ के निर्देश पर कार्य करेगा. लेकिन कार्यालय में पदस्थ वाहन शाखा प्रभारी अनिल पांडेय द्वारा यह टाइपिंग से गलती हुई है. यह लेटर अब निरस्त कर दिया गया है. वाहन शाखा प्रभारी आनंद पांडेय के खिलाफ नोटिस जारी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.