ETV Bharat / state

भारत की पाकिस्तान पर 'विराट' जीत, इंदौर में आतिशबाजी, फैंस ने लगाए 'जय हो' के नारे - INDIA WIN CELEBRATION IN INDORE

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. भारत की जीत पर इंदौर जोरदार जश्न मनाया गया.

INDIA WIN CELEBRATION IN INDORE
भारत की जीत पर इंदौर में आतिशबाजी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 24, 2025, 6:35 AM IST

Updated : Feb 24, 2025, 6:43 AM IST

इंदौर: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय क्रिकट टीम ने बड़ी जीत हासिल की है. टीम की आतिशी बल्लेबाजी और विराट कोहली के शतक के साथ टीम इंडिया की जीत पर इंदौर में जश्न का माहौल है. पूरा मैच भारत के पक्ष में आते ही शहर के लोग बड़ी संख्या में जश्न मनाने राजवाड़ा पहुंचे. जहां पहले से ही बड़ी स्क्रीन पर मैच का लाइव प्रसारण चल रहा था. इस दौरान हर चौके छक्के पर 'जय श्री राम' और 'भारत माता की जय' और 'जय हो' के नारे लगते रहे.

तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरे लोग
जैसे ही विराट कोहली ने शतक लगाकर टीम इंडिया को मैच जिताया उसके बाद शहर के तमाम इलाकों में आतिशबाजी शुरू हो गई. इसके बाद लोग अपने घरों से तिरंगा लेकर निकले और शहर की सड़कों पर जश्न मनाते नजर आए. टीम इंडिया की जीत पर सबसे ज्यादा माहौल शहर के राजवाड़ा पर रहा. जहां हजारों की तादाद में लोग टीम इंडिया की जीत पर जश्न मनाने पहुंचे थे. फैंस 'जय हो' के नारे लगाते नजर आए.

फैंस ने लगाए 'जय हो' के नारे (ETV Bharat)

56 दुकान पर क्रिकेट प्रेमियों का डांस
इधर, 56 दुकान पर भी बड़ी संख्या में लोग मेगा स्क्रीन पर क्रिकेट मैच देखे नजर आए. जहां विराट कोहली के शतक लगाते से ही लोग आतिशबाजी कर जमकर झूमे. इस दौरान लोगों ने ढोल ताशे बुलवाकर जमकर डांस किया. वहीं, एक दूसरे को भारत की पाकिस्तान के खिलाफ जीत पर बधाइयां दी.

मेगा स्क्रीन पर देखा मैच
शहर के राजवाड़ा और विधानसभा-3 के क्रिकेट प्रेमियों के लिए विधायक गोलु शुक्ला ने मेगा स्क्रीन लगाने के साथ यहां मैच देखने की व्यवस्था की थी. इस दौरान यहां, ढोल, आतिशबाजी, लड्डूओं के साथ इंतेजाम किया गया था. जिसका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. पूरे मैच के दौरान यहां हर पाकिस्तान के हर विकेट पर ढोल ओर 'भारत माता जिंदाबाद' और 'जय हो' के नारों के साथ जनता झूम रही थी. भारत की पारी आने पर हर चौके, छक्के पर ढोल पर पर नाच, भारत माता के गगनभेदी नारे ओर आतिशबाजी के बीच मैच का आनंद लिया गया.

इंदौर: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय क्रिकट टीम ने बड़ी जीत हासिल की है. टीम की आतिशी बल्लेबाजी और विराट कोहली के शतक के साथ टीम इंडिया की जीत पर इंदौर में जश्न का माहौल है. पूरा मैच भारत के पक्ष में आते ही शहर के लोग बड़ी संख्या में जश्न मनाने राजवाड़ा पहुंचे. जहां पहले से ही बड़ी स्क्रीन पर मैच का लाइव प्रसारण चल रहा था. इस दौरान हर चौके छक्के पर 'जय श्री राम' और 'भारत माता की जय' और 'जय हो' के नारे लगते रहे.

तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरे लोग
जैसे ही विराट कोहली ने शतक लगाकर टीम इंडिया को मैच जिताया उसके बाद शहर के तमाम इलाकों में आतिशबाजी शुरू हो गई. इसके बाद लोग अपने घरों से तिरंगा लेकर निकले और शहर की सड़कों पर जश्न मनाते नजर आए. टीम इंडिया की जीत पर सबसे ज्यादा माहौल शहर के राजवाड़ा पर रहा. जहां हजारों की तादाद में लोग टीम इंडिया की जीत पर जश्न मनाने पहुंचे थे. फैंस 'जय हो' के नारे लगाते नजर आए.

फैंस ने लगाए 'जय हो' के नारे (ETV Bharat)

56 दुकान पर क्रिकेट प्रेमियों का डांस
इधर, 56 दुकान पर भी बड़ी संख्या में लोग मेगा स्क्रीन पर क्रिकेट मैच देखे नजर आए. जहां विराट कोहली के शतक लगाते से ही लोग आतिशबाजी कर जमकर झूमे. इस दौरान लोगों ने ढोल ताशे बुलवाकर जमकर डांस किया. वहीं, एक दूसरे को भारत की पाकिस्तान के खिलाफ जीत पर बधाइयां दी.

मेगा स्क्रीन पर देखा मैच
शहर के राजवाड़ा और विधानसभा-3 के क्रिकेट प्रेमियों के लिए विधायक गोलु शुक्ला ने मेगा स्क्रीन लगाने के साथ यहां मैच देखने की व्यवस्था की थी. इस दौरान यहां, ढोल, आतिशबाजी, लड्डूओं के साथ इंतेजाम किया गया था. जिसका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. पूरे मैच के दौरान यहां हर पाकिस्तान के हर विकेट पर ढोल ओर 'भारत माता जिंदाबाद' और 'जय हो' के नारों के साथ जनता झूम रही थी. भारत की पारी आने पर हर चौके, छक्के पर ढोल पर पर नाच, भारत माता के गगनभेदी नारे ओर आतिशबाजी के बीच मैच का आनंद लिया गया.

Last Updated : Feb 24, 2025, 6:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.