वॉशिंगटन: भारतीय मूल के एक व्यक्ति ने दावा किया है कि सुरक्षा संबंधी समस्या के कारण उसकी उड़ान का मार्ग बदल दिए जाने के बाद वह रोम में फंस गया. वहीं, फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के अनुसार कथित 'सुरक्षा संबंधी समस्या' के चलते रविवार को न्यूयॉर्क से नई दिल्ली जाने वाली उड़ान को अचानक रोम की ओर मोड़ दिया गया.
माइक्रो ब्लॉगिगं साइट एक्स यूजर लकी चावला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उसने अपनी फ्लाइट का रास्ता बदलने और बैग गुम होने के बाद अमेरिकन एयरलाइंस से मदद मांगी. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "AA292 को बम की धमकी मिलने की वजह से रूट बदलना पड़ा. इसके चलते मैं रोम के एक होटल में फंस गया हूं - मेरे चेक किए गए बैग एयरपोर्ट पर हैं. क्रू और ग्राउंड स्टाफ अद्भुत थे, लेकिन मैं बहुत तनाव में हूं - मुझे अपनी ट्रिप को रीबुक करने के लिए अपने बैग की तत्काल जरूरत है. कोई मदद नहीं मिल पा रही है. कृपया मदद करें."
We're sorry to hear you were unable to get your bag. We've reached out to our team in FCO to see if we can you additional information.
— americanair (@AmericanAir) February 24, 2025
अमेरिकन एयरलाइंस ने मदद का आश्वासन दिया
अमेरिकन एयरलाइंस ने उनकी पोस्ट का जवाब दिया और मदद का आश्वासन देते हुए माफी मांगी. एयरलाइंस ने जवाब में लिखा, "हमें यह सुनकर खेद है कि आप अपना बैग नहीं ले पाए. हमने FCO में अपनी टीम से संपर्क किया है, ताकि हम आपको अतिरिक्त जानकारी दे सकें."
फ्लाइट AA292 का क्या हुआ?
अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट AA292 न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रवाना हुई और रविवार को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर जा रही थी, तभी उसका मार्ग बदल दिया गया. एएफपी की रिपोर्ट में FAA के हवाले से कहा गया है कि क्रू दल ने सुरक्षा संबंधी चिंता जताए जाने के बाद विमान शाम 5 बजकर 30 मिनट पर रोम के लियोनार्डो दा विंची इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरा.
फिलहाल अमेरिकी विमानन प्राधिकरण ने सुरक्षा मुद्दे की प्रकृति का खुलासा नहीं किया, लेकिन समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों और फ्लाइट इमरजेंसी साइट के हवाले से बताया कि कथित बम की धमकी के कारण फ्लाइट का मार्ग बदला गया.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उस पल को कैद किया गया है, जब इतालवी वायुसेना के जेट ने लैंडिंग से पहले बोइंग 787-9 विमान को एस्कॉर्ट किया. एबीसी न्यूज के अनुसार मामले से परिचित एक वरिष्ठ अधिकारी ने खुलासा किया कि ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी, लेकिन बाद में पता चला कि यह निराधार है.
यह भी पढ़ें- होली पर 28 स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, आज से बुकिंग शुरू, जानें क्या होगा रूट ?