छिंदवाड़ा: एक समय कमलनाथ का मजबूत गढ़ रहे छिंदवाड़ा को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में भेद तो दिया लेकिन अब पार्टी संगठन में कलह मची है. छिंदवाड़ा जिले में भाजपा अध्यक्ष के पद को लेकर घमासान मचा हुआ है. यही कारण है कि अब तक जिला अध्यक्ष पद पर किसी के नाम की घोषणा नहीं हो सकी है. छिंदवाड़ा जिले में बीजेपी की गुटबाजी का मामला प्रदेश आलाकमान तक पहुंच गया है. भोपाल से पार्टी संगठन के नेता सहमति बनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन राह कठिन दिख रही है.
छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू की पसंद टीकाराम
मध्य प्रदेश में बीजेपी के अध्यक्ष के लिए कवायद शुरू हो गई है, लेकिन छिंदवाड़ा जिला अध्यक्ष की घोषणा अब तक नहीं हुई है. सूत्र बताते हैं कि स्थानीय सांसद विवेक बंटी साहू भाजपा के महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी को जिला अध्यक्ष बनाने के लिए अड़े हुए हैं तो वहीं सागर की सांसद लता वानखेड़े ने वर्तमान अध्यक्ष और अपने जीजा शेषराव यादव के लिए लॉबिंग की है. इसी के चलते छिंदवाड़ा जिला अध्यक्ष पद की घोषणा नहीं हो पा रही है.
9 माह पहले ही जिला अध्यक्ष बने थे शेषराव
9 महीने पहले हुए लोकसभा के चुनाव के दौरान ही शेष राव यादव को बीजेपी का जिला अध्यक्ष बनाया गया था. क्योंकि उनके पहले भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू थे. विवेक बंटी साहू को लोकसभा का टिकट मिलने के कारण शेष राव यादव को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया. इसके बाद जब अमरवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव हुए तो शेषराव यादव को पूर्णकालिक जिला अध्यक्ष बना दिया गया.
सफल अध्यक्ष माने जाते हैं शेषराव यादव
भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव को अब तक का छिंदवाड़ा का सबसे सफल बीजेपी अध्यक्ष माना जाता है, क्योंकि इनके कार्यकाल के दौरान ही 44 सालों से छिंदवाड़ा में राजनीति कर रहे कमलनाथ के गढ़ को भाजपा ने ढहा दिया. इसी दौरान कांग्रेस के कई दिग्गजों ने भी कमलनाथ का साथ छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया. इसके साथ ही अमरवाड़ा विधानसभा में हुए उपचुनाव में भी बीजेपी को जीत मिली.
- 'झूठ और छल कपट से नहीं बनते संगठन', कांग्रेस के संगठन मजबूती पर वीडी शर्मा का तंज
- कौन लेगा वीडी शर्मा की जगह! एमपी BJP प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में दिग्गज, 15 जनवरी को लगेगी मोहर
पुरानी भाजपा और नई भाजपा में गुटबाजी
वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक मनीष तिवारी बताते हैं "लोकसभा चुनाव के दौरान जिस तरीके से कांग्रेस के बड़े नेताओं ने बीजेपी का साथ दिया, उसके बाद पुरानी बीजेपी छिंदवाड़ा में एक तरह से हाशिये में चली गई है. शेषराव यादव के खाते में लोकसभा और विधानसभा चुनाव जीतने का श्रेय भी जाता है. उन्हें बहुत कम समय मिला है. इसलिए उनकी पत्नी की बहन और सांसद सागर लता वानखेड़े उनके लिए जोर लगा रही हैं. छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू अपने चहेते टीकाराम राम चंद्रवंशी के लिए जोर लगा रहे हैं."