मुंबई : भारत और इंग्लैंड के बीच आज यहां वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में 5वां और आखिरी टी20 मैच खेला जाएगा. भारत ने कोलकाता और चेन्नई में खेले गए शुरुआती 2 मैचों में शानदार जीत दर्ज की. लेकिन, राजकोट में खेले गए तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने वापसी करते हुए भारत को 26 रनों से हराया. इसके बाद पुणे में खेले गए पिछले मैच में भारत ने इंग्लैंड को 15 रनों से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है.
आज मुंबई में खेले जाने वाला मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. भारतीय टीम जहां मैच को जीतकर सीरीज को 4-1 से अपने नाम करने की कोशिश करेगी. वहीं, इंग्लैंड की नजरें आखिरी मुकाबला अपने नाम कर जीत का साथ सीरीज का अंत करने पर होगी. शुरुआती मैच को छोड़कर इंग्लैंड ने पूरी सीरीज में दमदार खेल दिखाया है.
𝗪𝗛𝗔𝗧. 𝗔. 𝗪𝗜𝗡! 👏 👏#TeamIndia held their composure & sealed a 1⃣5⃣-run victory in the 4th T20I to bag the series, with a game to spare! 🙌 🙌
— BCCI (@BCCI) January 31, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/pUkyQwxOA3 #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Jjz5Cem2US
भारत के लिए पिछले मैच में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था. टॉप-3 बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए थे. हालांकि, हार्दिक पांड्या ने अपनी खोई हुई फॉर्म वापिस हासिल करते हुए तूफानी अर्धशतक बनाया था. पुणे में खेले गए इस मैच में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती काफी महंगे साबित हुए थे. दाएं हाथ के धाकड़ तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने विवादित कन्कशन सब्सटिट्यूट के रूप में मैदान पर आकर 3 विकेट झटके थे.
The boys have arrived in Mumbai and are already in the mood for some sixes 🤣🙌 pic.twitter.com/mwcSouD2Wt
— England Cricket (@englandcricket) February 1, 2025
घरेलू परिस्थितियों में खेलते हुए इस मैच में भारत को फेवरेट माना जा रहा है. हालांकि, इंग्लैंड को हल्के में लेना उसे भारी पड़ सकता है. इंग्लैंड पिछले मैच में भी शानदार तरीके से 182 के लक्ष्य का पीछा कर रहा थे. लेकिन, हर्षित राणा ने अपने डेब्यू मैच में मेहमानों के जीत के मंसूबों पर पानी फेर दिया. स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने शानदार अर्धशतक जड़ा था. हालाकि, उन्हें किसी अन्य का साथ नहीं मिल पाया. दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.
भारत बनाम इंग्लैंड पांचवे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से जुड़ी सभी अहम जानकारी :-
- भारत बनाम इंग्लैंड पांचवा टी20I मैच कब है ?
भारत बनाम इंग्लैंड पांचवा टी20I मैच आज रविवार, 2 फरवी 2025 को खेला जाएगा. - भारत बनाम इंग्लैंड 5वां टी20I मैच कहां होगा ?
भारत बनाम इंग्लैंड 5वां टी20I मैच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा. - भारत बनाम इंग्लैंड पांचवा टी20I मैच भारत में किस समय शुरू होगा ?
भारत बनाम इंग्लैंड 5वां टी20I मैच भारत में भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा. जिसके लिए टॉस शाम 6:30 बजे होगा. - भारत बनाम इंग्लैंड 5वां टी20I मैच का लाइव प्रसारण कौन से टीवी चैनल पर किया जाएगा ?
भारत बनाम इंग्लैंड 5वें T20I मैच का टीवी पर लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. - भारत बनाम इंग्लैंड 5वें टी20 मैच को फ्री में लाइव कहां देखें ?
IND Vs ENG 5वें टी20I मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में Disney+ Hotstar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.