राजगढ़ : कलेक्टर डॉ.गिरीश कुमार मिश्रा ने खिलचीपुर विकासखंड के तहत आने वाले शसकीय स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया. कई स्कूलों में निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्टूडेंट्स से उनके विषयों पर चर्चा की. इस दौरान कलेक्टर ने बच्चों की क्लास लेकर अहम टिप्स दिए. कलेक्टर ने स्कूल की व्यवस्थाएं भी देखी, जहां कमियां देखी तो स्टाफ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.
स्कूल की वाटिका देखकर खुश हुए कलेक्टर
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर शासकीय हाईस्कूल सोनाखेड़कलां भी पहुंचे. यहां स्कूल का समस्त स्टाफ स्कूल की कक्षाओं में उपस्थित मिला. कलेक्टर ने स्वयं नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों की विज्ञान विषय की कक्षा ली और उनसे सवाल जवाब किए. कलेक्टर स्टूडेंट्स के बीच बेंच पर बैठ गए. इसके बाद कलेक्टर ने स्कूल की वाटिका और पुस्तकालय देखकर शिक्षकों की प्रशंसा की. कलेक्टर ने स्कूल में पौधारोपण भी किया. इसके बाद स्कूल की बाउंड्रीवाल और खेल मैदान के निर्माण के लिए ग्राम पंचायत के सरपंच और जनपद पंचायत के सीईओ को व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
- वारिस खान की बहादुरी की चर्चा हर जुबां पर, राजगढ़ कलेक्टर ने दिया ‘गुड सेमेरिटन’ पुरस्कार
- बुरहानपुर जिले के खड़कोद गांव में सरकारी स्कूल बदहाल, गिट्टी की चुरी में बैठकर पढ़ाई
कारगिल और रानी लक्ष्मी बाई वाटिका आकर्षण का केंद्र
गौरतलब है कि स्कूल के शिक्षकों और जनसहयोग से निर्मित कारगिल और रानी लक्ष्मी बाई वाटिका आकर्षण का केंद्र है, जिसे देखकर कोई भी स्कूल की तारीफ किए बिना नहीं रह पाता. स्कूल के शिक्षक ओमप्रकाश जयसवाल ने बताया "कलेक्टर हमारे विद्यालय में लगभग 45 मिनट रहे और स्कूल के बच्चों से सवाल जवाब किए. साथ ही स्कूल की प्रशंसा की और पौधारोपण भी किया."