रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम में भारत आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए. राजस्थान से रतलाम आते समय सांसद की कार एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में खाई में गिर गई. राजकुमार रोत ने एक वीडियो जारी कर अपने सुरक्षित होने की जानकारी दी है. दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति को सांसद ने दूसरी गाड़ी से रतलाम मेडिकल कॉलेज पहुंचाया है.
क्रेन से बाहर निकाली स्कॉर्पियो
दरअसल, बाप पार्टी के बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत की कार रविवार को रतलाम जिले के सरवन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. सांसद की स्कॉर्पियो एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में सड़क से उतरकर 10 फीट गहरी खाई में जा गिरी. गनीमत यह रही कि इस हादसे में सांसद को कोई चोट नहीं आई. जबकि बाइक सवार पंकज प्रभुलाल मईड़ा घायल हो गया है. कार से निकलने के बाद राजकुमार रोत ने दूसरे वाहन से घायल व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया है. वहीं उनकी स्कॉर्पियो के क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया.
- भीषण हादसे के बाद ट्रक में दबे ड्राइवर-क्लीनर, रेस्क्यू में लगे 4 घंटे, दोनों की मौत
- खरगोन में SDM की स्कार्पियो से 2 लोगों की मौत, कार सवार 5 लोग घायल
एक कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे राजकुमार
घटना के बाद सांसद ने वीडियो जारी कर कहा, ''आप सबकी दुआओं से आज बड़ा हादसा होने से बच गया. मैं सुरक्षित हूं. आप किसी प्रकार की कोई चिंता नहीं करें.'' राजकुमार रोत भारतीय आदिवासी पार्टी से राजस्थान के बांसवाड़ा से सांसद हैं. राजकुमार रतलाम के खेरखूटा में आयोजित आदिवासी चिंतन शिविर कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार्यक्रम में सांसद के नहीं पहुंचने पर सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने बताया, ''सासंद राजकुमार जी की कार खाई में गिरी है और वह सुरक्षित हैं. हादसे के बाद कार को क्रेन की सहायता से निकाला गया है.''