मुंबई: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की तारीख करीब ही है कपल 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे. इससे पहले दुल्हन बनने वाली शोभिता ने आज 2 दिसंबर को पेली कुथुरु सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों को देखते ही फैंस काफी खुश हो गए क्योंकि शोभिता इन तस्वीरों में काफी खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने इस रस्म के लिए शोभिता ने रेड साड़ी के साथ ट्रेडिशनल ज्वैलरी पहनी थी.
शोभिता ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
शोभिता ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपनी पेली कुथुरु सेरेमनी की कई तस्वीरें शेयर कीं. तस्वीरों में उन्हें बड़ों से आशीर्वाद लेते देखा जा सकता है. तस्वीर शेयर करते हुए शोभिता ने लिखा, 'पेली कुथुरु'. कुछ तस्वीरों में शोभिता अपने परिवार के साथ खुशी से झूमती हुई नजर आ रही हैं. अन्य तस्वीरें हार्दिक में वे रस्मों को निभा रही हैं जिनमें उनके फैमिली मेंबर उनके पैरों में हल्दी का लेप लगा रहे हैं और आरती उतार रहे हैं. तस्वीरों में शोभिता काफी खुश नजर आ रही हैं.
क्या है पेल्ली कुथुरु सेरेमनी?
पेली कुथुरु सेरेमनी आमतौर पर शादी से कुछ दिन पहले होती है, यह सेरेमनी दुल्हन के परिवार के लिए अपने घर में उसका स्वागत करने और उसे उसकी शादी के लिए आशीर्वाद देने का एक तरीका है. इस सेरेमनी में हल्दी, चंदन और अन्य जड़ी-बूटियों का लेप दुल्हन को लगाया जाता है. इसके साथ ही दुल्हन ट्रेडिशनल ज्वैलरी भी पहनती है और उसके हाथों और पैरों में मेहंदी लगाई जाती है.
शोभिता और नागा चैतन्य यहां करेंगे शादी
शोभिता और नागा की शादी की रस्में पसुपु दंचदम रस्म के साथ शुरू हुईं, उसके बाद रात स्थापना और मंगल स्नानम की रस्म हुई. ये सभी पारंपरिक तेलुगु समारोह थे जो शादी से कुछ दिन पहले दुल्हन और उसके परिवार द्वारा किए जाते थे. बता दें नागा चैतन्य और शोभिता 4 दिसंबर को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी करने के लिए तैयार हैं. शादी एक ट्रेडिशनल तेलुगु रीति-रिवाजों के साथ होगी.