इंदौर. पुलिस के मुताबिक मामला जूनी थाना क्षेत्र का है. जहां मृतक का हत्या के आरोपी संतोष से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी संतोष ने मृतक रिंकू डागर पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद जूनी इंदौर पुलिस ने इस पूरे ही मामले में आरोपी संतोष के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया कर कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया था.
मृतक की पत्नी सबसे बड़ी गवाह
इस पूरे मामले में मृतक रिंकू डागर की पत्नी सबसे बड़ी गवाह थी. दरअसल आरोपी संतोष ने रिंकू डागर की पत्नी के सामने ही उसकी हत्या कर दी थी. इस मामले में मृतक की पत्नी के भी अहम बयान दर्ज किए गए.