अशोकनगर: अशोकनगर के देहात थाना क्षेत्र में 2 जनवरी को एक युवक का शव रेलवे ट्रैक के पास सुनसान इलाके में मिला था. घटना ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस के खुलासे से मृतक अंकित के परिजन असंतुष्टि जाहिर कर रहे हैं. उन्होंने इस हत्याकांड की सीबीआई/ सीआईडी जांच की मांग की है.
पुलिस ने प्रेसवार्ता में बताई हत्या की वजह
अशोकनगर के थाना देहात पुलिस ने स्टूडियों संचालक अंकित नरवरिया के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि प्रेम-प्रसंग के शक में आरोपी आशीष सोनी ने डंडों से पीट-पीटकर अंकित नरवरिया हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की जांच में जुटी है.
- सीमेंट की ईंट मारकर युवक की हत्या, हिंदूवादी संगठनों ने किया हंगामा, 2 आरोपी गिरफ्तार
- सिंगरौली में बड़ी घटना, घर के सेप्टिक टैंक में मिले 4 शव, रहस्यमयी मौत से मचा हड़कंप
मृतक के परिजन नही पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट
बता दें अंकित की बॉडी पर चोट के निशान को देखकर उसके परिजन एवं दोस्त आशंका जता रहे हैं हत्या में आशीष के अलावा और लोग भी शामिल हो सकते हैं. उनका कहना है कि अंकित के शरीर पर चोट के 15 निशान मिले हैं. उनके अनुसार एक व्यक्ति के लिए ऐसा करना संभव नहीं है. उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर प्रश्नचिह्न उठाते हुए मामले की सीबीआई या सीआईडी जांच कराने की बात कही है.
प्रेमिका के चक्कर मे की हत्या
पुलिस के मुताबिक आशीष सोनी की एक गर्लफ्रेंड थी. उसको शक था कि अंकित नरवरिया की भी अंदरूनी स्तर पर उससे दोस्ती चल रही है. यही बात उसे नागवार गुजरी और उसने जाल बिछाकर अंकित की हत्या कर दी.