इंदौर : शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने क्षेत्र में ही रहने वाले युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि क्षेत्र में ही रहने वाले एक युवक से उसकी दोस्ती हो गई थी. इसके बाद उसका घर पर आना-जाना होने लगा. एक दिन जब महिला का पति घर पर नहीं था, तो युवक अकेले में घर पहुंच गया और चाय पीने की बात कही. पड़ोस का युवक होने की वजह से पीड़िता ने उसे पानी दिया और फिर चाए बनाने लगी. इसके बाद युवक के महिला से दरिंदगी की.
चाय के बहाने किया दुष्कर्म, बनाया वीडियो
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब चाय देने के बाद महिला किचन में गई तभी युवक ने पीड़िता की चाय में कुछ नशीला पदार्थ मिला दिया. चाय पीते ही वहबेहोश हो गई, जिसके बाद युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और पूरा वीडियो अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया. महिला ने पुलिस को बताया कि जब वह होश में आई तो उसका वीडियो दिखाकर युवक ने उसे धमकाया और कहा कि इस बात की जानकारी या कहीं शिकायत की, तो इस वीडियो को वायरल कर दूंगा.
ब्लैकमेल कर लगातार दुष्कर्म करने का आरोप
महिला का आरोप है कि वीडियो बनाने के बाद युवक आए दिन उसके घर आता और दुष्कर्म करता. इसके बाद युवक ने महिला को क्षेत्र में बदनाम करना शुरू दिया, जिसके बाद उसने पूरा मामला अपने पति को बताया और बाणगंगा पुलिस से शिकायत की. महिला की शिकायतक पर बाणगंगा पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा कि, '' आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.''
यह भी पढ़ें-