इंदौर : शहर में बीते दिनों बस में आग लगने की घटना के अलावा यात्रियों से अभद्रता और छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आई हैं. इसके साथ ही बस में ओवरलोडिंग के दौरान गिरने से छात्र की मृत्यु भी हो चुकी. ऐसी तमाम घटनाओं को ध्यान में रखते हुए अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड ने अपनी तमाम बसों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित कैमरा इंस्टॉल करने का फैसला किया है. लिहाजा यात्रियों की सुरक्षा अब एआई टेक्नोलॅाजी करेगी.
एआई से कैसे होगी यात्री सुरक्षा?
दरअसल, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित कैमरे से बसों के ड्राइवरों, उनके रूट और बसों के अंदर यात्रियों की निगरानी करने का काम किया जाएगा. फिलहाल इंदौर मे एआईसीटीएसएल के पास लगभग 600 से ज्यादा बसें है, जिसमें पायलट प्रोजेक्ट के रुप में पांच बसों के अंदर इन डिवाइस को इंस्टाल किया जाएगा. इस सिस्टम को लेकर नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने कहा, '' दुर्घटना रोकने के लिए यह एक प्रभावी कदम होगा. इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत पांच बसों में यह सिस्टम लगाया जा रहा है और यदि यह सिस्टम सफल होता है तो बाकी बसों में भी इस सिस्टम को लागू कर दिया जाएगा.''