सतना: रेलवे स्टेशन परिसर में सोमवार सुबह युवक का शव पड़ा मिला है. लोगों ने युवक का शव देखकर जीआरपी पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस को आशंका है कि युवक की पत्थरों से कुचलकर हत्या की गई है. पुलिस ने मृतक की पहचान कर ली है.
रेलवे स्टेशन परिसर में मिला युवक का शव
सतना रेलवे स्टेशन परिसर में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक का शव रेलवे स्टेशन परिसर में पड़ा मिला. शव अर्धनग्न अवस्था में माल गोदाम के पास खून से लहुलुहान पड़ा था. जिसके बाद लोगों ने मामले की सूचना जीआरपी पुलिस को दी. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस जांच में जुट गई. जीआरपी पुलिस ने मृतक की पहचान का पता लगाया. आरोपी की पहचान नई बस्ती निवासी 32 वर्षीय मुस्सू चौधरी के रूप में हुई है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस और फोरेंसिक टीम
इसके साथ ही मृतक के शव को पंचनामा कार्रवाई के लिए जिला अस्पताल मर्चुरी में भेजा गया. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और लोगों से पूछताछ में जुट गई है. वहीं, मामला संदिग्ध होने पर जीआरपी पुलिस द्वारा फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. फोरेंसिक टीम भी हर पहलू की जांच में जुट गई है. हैरानी की बात है कि जीआरपी और आरपीएफ चौकी से चंद कदम दूरी पर एक युवक की हत्या कर दी गई. लेकिन किसी को कोई भनक तक नहीं लगी.
- शिवपुरी में जमीनी विवाद में लाठियों से पीट-पीटकर व्यक्ति की हत्या, 18 पर केस दर्ज
- रीवा में भाई पर भाई की हत्या का आरोप, खून से रंगी दीवारों ने बयां कर दी दास्तां
- 11 महीने बाद फ्रिज से निकली लाश, लिव-इन में रहने के दौरान प्रेमी ने कर दी थी हत्या
पुलिस ने जताई हत्या की आशंका
वहीं, इस मामले पर जीआरपी थाना प्रभारी राजेश राज ने बताया कि, ''सोमवार सुबह एक व्यक्ति द्वारा चौकी में आकर सूचना दी गई कि एक युवक का शव रेलवे माल गोदाम के पास पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही मौके पर जाकर देखा तो युवक का लहुलुहान हालत में शव मिला था. प्रथम दृष्टया युवक की पत्थरों से कुचलकर ही हत्या करना प्रतीत हो रहा है. जिसकी जांच की जा रही है, जल्द ही हम आरोपी को पकड़ लेंगे.''