भोपाल: राजधानी भोपाल में चोरी का ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जो कि एक खास तरह की मानसिक बीमारी क्लेप्टोमेनिया से ग्रसित है. जिसके कारण महिला को चोरी की लत है. उसने एक निजी अस्पताल परिसर से लक्ष्मी जी की मूर्ति चोरी की थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसके घर पहुंचकर मूर्ति बरामद कर ली है. मूर्ति की कीमत 60 हजार बताई जा रही है. हालांकि उसके व परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है.
अस्पताल के परिसर से लक्ष्मी जी की मूर्ति चोरी
दरअसल, भोपाल में थाना मिसरोद के थाना प्रभारी मनीष राज भदौरिया ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि "बीते 9 जनवरी को नर्मदापुरम रोड पर स्थित सागर मल्टी अस्पताल परिसर के मंदिर से लक्ष्मीजी की आधा किलो वजनी चांदी की मूर्ति चोरी हो गई थी. अस्पताल प्रबंधन को जब इसकी जानकारी मिली तो अस्पताल प्रबंधन की ओर से अगले दिन मिसरोद पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो एक महिला उन्हें मंदिर में जाती हुई दिखी. कुछ देर में ही वह मंदिर से बाहर आई तो उसके हाथों में एक बॉक्स लेकर बाहर जाती नजर आई. महिला जब मंदिर में गई थी, तब उसके हाथ मे कुछ नहीं था."
महिला पेश से फिजियोथेरेपिस्ट
सीसीटीवी फुटे देखने के बाद पुलिस ने महिला की जानकारी निकाली तो पता चला कि वह पेशे से फिजियोथेरेपिस्ट है. बागसेवनिया थाना क्षेत्र में रहती है. इसके बाद पुलिस उसके घर पहुंची, तो वहां अस्पताल से चुराई गई मूर्ति बरामद हो गई." पूछताछ में महिला ने बताया कि "उसे चोरी करने का शौक है और कई दिनों से उसके पास पैसे नहीं आए थे. इसलिए वह लक्ष्मी जीकी मूर्ति की चोरी करके घर ले आई."
क्या है क्लेप्टोमेनिया बिमारी
आपको बता दें क्लेप्टोमेनिया एक मानसिक बीमारी मतलब इम्पल्स कंट्रोल से जुड़ी गंभीर मनोवैज्ञानिक है. जिसमें किसी भी शख्स को चीजें चुराने की इच्छा होती है. या कह सकते हैं कि उस व्यक्ति को चोरी करने की लत लग जाती है. फिर वह छोटी-बड़ी चीजें चुराने लगता है. जबकि उसे पता भी होता है, कि वह गलत कर रहा है, लेकिन उसकी इच्छा उससे ये करवा ही लेती है. वह अपने भावनाओं को नियंत्रित करने में असमर्थ होता है.
- 'पुलिस हमारी बाप है', चोरों को पकड़कर घटनास्थल ले गई पुलिस, फिर पब्लिक ने दी यह सजा
- राजगढ़ में भरे बाजार चोर ने की कारस्तानी तो लोगों ने भी ऑन स्पॉट दिखाए करतब
इस तरह की चोरी में वह किसी की मदद नहीं लेता न कोई योजना बनाता है, बस वह चोरी कर लेता है. इस तरह की बीमारी में वह किसी को शारीरिक नुकसान भी नहीं पहुंचाता है. बता दें इससे जुड़ी एक फिल्म भी आई थी. फिल्म का नाम था 'सिमरन' जिसमें कंगना रनोट ने क्लेप्टोमेनिया से पीड़ित लड़की का केरेक्टर निभाया था.