इंदौर।मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के बाणगंगा थाना क्षेत्र में संपत्ति विवाद में एक भाई ने दूसरे भाई को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर परिजनों के बयानों के आधार पर दूसरे भाई के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है, और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही है.
पैतृक संपत्ति को लेकर हुआ विवाद
पूरा मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है. बाणगंगा थाना क्षेत्र के कालिंदी गोल्ड में एक भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी. वहीं मामला पैतृक संपत्ति से संबंधित बताया जा रहा है. बाण गंगा थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह भदोरिया का कहना है कि "मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र के कालिंदी गोल्ड का है. यहां पर रहने वाले आशीष खरे को उनके ही भाई कमलेश ने मौत के घाट उतार दिया." बताया जा रहा है कि मृतक आशीष कालिंदी गोल्ड के पैतृक मकान में अपनी पत्नी और मां के साथ रहता था.
बड़े ने छोटे भाई पर चाकू से किया हमला
बता दें कि कमलेश घर पर आया और घर के सामने ही खड़े होकर छोटे भाई आशीष को गाली देने लगा. जब छोटा भाई बड़े भाई कमलेश को समझाने के लिए बाहर निकाला तो वह मारपीट पर उतारू हो गया. इसी दौरान कमलेश ने अपने पास मौजूद चाकू से आशीष पर हमला किया. अचानक हुए आशीष पर हमले को देखते हुए आशीष की मां उसे बचाने पहुंची, लेकिन कमलेश उसे गंभीर हालत में वहीं छोड़कर फरार हो गया.
यहां पढ़ें... |