जैसलमेर:जिले की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज इन दिनों भारतीय सेना के हथियारों की गूंज और सेना के जवानों के शौर्य की गवाह बन रही है. यहां भारतीय सेना की फर्स्ट इन बैटल एयर डिफेंस ब्रिगेड के एयर डिफेंस गनर्स ने युद्धाभ्यास के दौरान असाधारण सटीकता और अपनी सामरिक दक्षता का परिचय दिया. उन्होंने अपने हथियार और युद्ध कौशल की बदौलत दुश्मन को नेस्तनाबूद करने का अभ्यास किया.
सेना के मुताबिक इस अभ्यास के दौरान बैटल एयर डिफेंस ब्रिगेड के जवानों ने आपसी तालमेल के साथ दुश्मन के काल्पनिक ठिकानों को ध्वस्त किया. भारतीय सेना की एयर डिफेंस ब्रिगेड के जवानों ने सहज समन्वय स्थापित करते हुए इस युद्धाभ्यास को पूरा किया. उन्होंने सटीकता के साथ अपने जटिल सामरिक युद्धाभ्यास को अंजाम दिया. युद्धाभ्यास के माध्यम से भारतीय सेना ने वायु क्षेत्र में अपने युद्ध कौशल को परखा.